सतनाः जिला अस्पताल में फिल्म थ्री ईडियट्स सीन, बाइक से कैजुअल्टी में मरीज लेकर पहुंचे | Satna: Movie Three Idiots scene in district hospital | News 4 Social

10
सतनाः जिला अस्पताल में फिल्म थ्री ईडियट्स सीन, बाइक से कैजुअल्टी में मरीज लेकर पहुंचे | Satna: Movie Three Idiots scene in district hospital | News 4 Social


सतनाः जिला अस्पताल में फिल्म थ्री ईडियट्स सीन, बाइक से कैजुअल्टी में मरीज लेकर पहुंचे | Satna: Movie Three Idiots scene in district hospital | News 4 Social

सतना। आमिर खान अभिनीत फिल्म थ्री इडियट्स तो याद होगी। आमिर खान अपने दोस्त के बीमार पिता को स्कूटर से लेकर अस्पताल के अंदर कैजुअल्टी रूम तक पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सतना जिला अस्पताल में शनिवार की शाम देखने को मिला। यहां एक युवक अपने गंभीर बीमार पिता को बाइक से लेकर जिला अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड तक पहुंच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। पिता को लेकर पहुंचने वाला युवक जिला अस्पताल के ओपीडी टिकट काउंटर का आउटसोर्स कर्मचारी बताया जा रहा है। शनिवार देर शाम 7 बजे एक युवक नीरज गुप्ता अपने पिता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचता है। उनके पिता की हालत काफी गंभीर थी। अस्पताल के गेट पर कोई हेल्पर और स्ट्रेचर नहीं दिखने पर वह बाइक को अस्पताल के अंदर सीधे कैजुअल्टी वार्ड तक ले जाता है। हालांकि इस दौरान यहां तैनात गार्ड उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वह रुकता नहीं है। बल्कि स्टाफ… स्टाफ… चिल्लाते हुए अंदर तक पहुंच जाता है। आनन-फानन में पिता को आपातकालीन ड्यूटी में तैनात स्टाफ के हवाले करने के तुरंत बाद बाइक को लेकर बाहर आता है। इसके बाद बाहर बाइक खड़ी कर वापस दौड़ते हुए अंदर वार्ड में जाता है। इस दौरान उसकी गार्ड से बहस भी होती है।

सब जान बचाने के लिए किया

नीरज ने बताया कि उसने गलती जरूर की है, लेकिन यह गलती किसी की जान बचाने के लिए की है। उनके पिता कामता गुप्ता को हार्ट अटैक आया था। हालत काफी गंभीर थी। जब जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां गेट पर न तो वार्ड ब्वाय मौजूद था न ही स्ट्रेचर। एक-एक सेकेण्ड भारी थे। तत्काल इलाज मिले इसलिए सीधे बाइक लेकर अंदर वार्ड तक गया। तत्काल पिता को चिकित्सा कर्मियों के हवाले कर बाइक बाहर ले आया।