सड़क पर पड़े गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे दोपहिया वाहन चालक, मगर निगम कंपनी से नहीं बनवा पा रहा सड़क – Amritsar News

3
सड़क पर पड़े गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे दोपहिया वाहन चालक, मगर निगम कंपनी से नहीं बनवा पा रहा सड़क – Amritsar News

सड़क पर पड़े गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे दोपहिया वाहन चालक, मगर निगम कंपनी से नहीं बनवा पा रहा सड़क – Amritsar News

शुभेंदु शुक्ला | अमृतसर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 24 घंटे नहरी पानी की सप्लाई के लिए डेढ़ साल पहले बटाला रोड की साढ़े 3 किमी सड़क खोदकर पाइपें डलवाई थी, जो आज तक नहीं बनी है। भारत नगर से सेलिब्रेशन मॉल तक करीब एक किलोमीटर सड़क पर पड़े गड्

.

वहीं खुदाई के चलते रोड पर फैली मिट्टी पर वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। वाहन चालकों को पैदल चलने वाले राहगीरों को रात के समय ज्यादा मुश्किल होती है। वहीं अब पाइपलाइन डालने के लिए सर्कुलर रोड भी खोद दिया गया है।

वहीं बटाला रोड सड़क पर लोगों की परेशानी को देखते हुए आप के शहरी प्रधान मनीष अग्रवाल का कहना है कि यह काम पीडब्ल्यूडी के पास है और अफसरों से बातचीत करके सड़क को जल्द ठीक करवाएंगे। इसके अलावा रणजीत एवेन्यू में निगम दफ्तर के आगे से कचहरी को जाते रोड पर जेसीबी से सड़क को किनारे से खोद दिया गया है।

एक प्राइवेट कंपनी की ओर से पाइपें डालने का काम किया जा रहा है। मगर सड़क खोदने के बाद फिर से उसी तरह बनाई जा रही है या नहीं यह देखने की फुर्सत अफसरों के पास नहीं है। बलविंदर सिंह ने बताया कि यहां 20 साल से दुकान चलाते हैं।

पाइप डालने के लिए सड़क को खोदा गया था मगर अब तक जगह-जगह पड़े गड्ढों को नहीं भरा गया है। भारत नगर से लेकर सेलिब्रेशन मॉल तक बुरा हाल है। राहगीरों-वाहन चालकों को सबसे अधिक मुश्किलें रात के समय आती है। लोग गिरकर चोटिल भी होते हैं। इसके अलावा जाम भी लगता रहता है।

नहरी पानी प्रोजेक्ट के चलते पाइपें डालने के लिए सड़क खोदी गई थी। बटाला रोड में पानी की टेस्टिंग का काम चल रहा था, जो पूरा हो गया है। 15 फरवरी के बाद प्राइवेट कंपनी सड़कों पर गड्ढों को दुरुस्त कराने का काम करेगी। जिस भी जगह पाइपें डालने के लिए सड़कें खोदी गई और टेस्टिंग का काम पूरा हो गया, वहां काम शुरू करने के निर्देश कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को देंगे।

इसकी रिपोर्ट मंगवाएंगे। -सुरिंदर सिंह, एडिश्नल कमिश्नर निगम आनंद एवेन्यू से कचहरी की ओर जाती सड़क पर करीब एक माह से काम चल रहा है। पाइप डालने की लिए सड़क खोदी जा चुकी हैं। दरअसल, एक किमी तक पाइपलाइन डालने के बाद पानी की हाइड्रो टेस्टिंग की जाती है। जो लाइन डाली गई उसे चेक किया जाता हैं कहीं लीकेज तो नहीं रह गई है।

ग्रीन एवेन्यू अंदरुन इलाके से यह काम करीब ढाई माह पहले शुरू किया गया था जो आनंद एवेन्यू तक पहुंच सका है। रतन सिंह चौक तक पहुंचने के बाद टेस्टिंग की जाएगी। बता दें कि यह पाइपलाइन ट्रिलियम मॉल होते हुए फतेहगढ़ चूड़ियां तक जाएगी। ऐसे में इस सड़क को ठीक करने में अभी समय लग सकता है।

वहीं बटाला रोड सड़क ही खस्ताहाल को लेकर लोगों के विरोध जताने पर 6 माह पहले आप के शहरी प्रधान मनीष अग्रवाल ने भरोसा दिलाया था कि सड़क को सही किया जाएगा। जल्द ही सड़क में कंक्रीट डालने का काम पूरा होगा मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। दरअसल, वल्ला में 40 एकड़ में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है, जिसे लेकर पाइपें डालने के लिए सड़क को खोदा गया था।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News