सड़कें चमकी, गड्ढे गायब और उड़ गई सारी धूल… काश! CM फरीदाबाद में ही रहते तो यूं ही दुरुस्त रहतीं व्यवस्थाएं
दरअसल, गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बल्लभगढ़ में लघु सचिवालय, श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय और करीब 300 साल पुरानी ऐतिहासिक रानी की छतरी के जीर्णोद्धार का लोकार्पण करेंगे।
तीन प्रॉजेक्ट का लोकार्पण करेंगे CM
CM के आगमन को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा और जिला उपायुक्त विक्रम यादव के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा भी लिया। तीनों उद्घाटन स्थलों पर जाकर तैयारियों को परखा गया। अधिकारियों ने कहा है कि तीनों लोकार्पण स्थलों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उड़ गईं सड़क किनारे जमी धूल
बल्लभगढ़-तिगांव रोड पर CM के आने से एक दिन पहले ही माहौल बदला-बदला दिखा। यहां सड़क के किनारे जमी धूल हमेशा उड़ती रहती थी। ये बुधवार को साफ कर दी गई। इस रोड पर पिछले कई साल से गड्ढा था। इसे अस्थायी रूप से अब भर दिया गया है। नए लघु सचिवालय के निकट पिछले कई साल से डिवाइडर के पत्थर उखड़े थे। अब इन्हें लगा दिया गया है। साथ ही इस रोड पर सड़कों के किनारे व डिवाइडर के पत्थरों पर पेंट कर दिया गया है। ऐसे में रोड साफ और शानदार दिख रही है। अतिक्रमण को हटा दिया गया है। पेड़ों की छंटाई कर दी गई है।
पेड़ के पत्ते-पत्ते साफ हो गए
प्रदूषण के मामले में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले फरीदाबाद के अधिकारी सफाई को लेकर यूं सक्रिय हो गए हैं कि फायर टेंडर से छिड़काव के दौरान पेड़ों की पत्तियों पर जमी धूल तक को साफ करा दिया है। सड़कों पर छिड़काव कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान फायर टेंडरकर्मी सड़क से गुजर रहे लोगों और वाहनों के ऊपर भी पानी डालते नजर आए। इससे काफी लोग भीग गए और नाराजगी दिखाते हुए चले गए। इस दौरान सड़क पर खड़े फायर टेंडर के कारण जाम भी लग गया। वहीं समारोह स्थल पर टेंट लगा दिया गया है। बल्लभगढ़ में लघु सचिवालय के पास बांस-बल्ली लगाकर गेट तैयार किया गया है। लघु सचिवालय के निकट कार्यक्रम के लिए टेंट लगाया गया है।