सटोरिये ने देशी पिस्टल से कारोबारी को मारी गोली, बोला-सट्टे का पैसा नहीं दे रहा था इसलिए हत्या कर दी | Murder in amarpatan | Patrika News

170
सटोरिये ने देशी पिस्टल से कारोबारी को मारी गोली, बोला-सट्टे का पैसा नहीं दे रहा था इसलिए हत्या कर दी | Murder in amarpatan | Patrika News


सटोरिये ने देशी पिस्टल से कारोबारी को मारी गोली, बोला-सट्टे का पैसा नहीं दे रहा था इसलिए हत्या कर दी | Murder in amarpatan | Patrika News

चाय की दुकान पर वारदात
पुलिस के अनुसार, अमरपाटन थानांतर्गत पुरानी तहसील के पीछे वाड 4 निवासी दिलीप कुमार जैन उर्फ बबलू पिता चुन्नीलाल जैन कस्बे में ऑटो पाट्र्स की दुकान चलाता है। दुकान बंद करने के पश्चात बबलू हेयर कङ्क्षटग दुकान गया। सैलून से बबलू रात 8 बजे के करीब पैदल घर जाने के लिए निकला। रास्ते में सतना चौराहे के पास बाबा चाय की दुकान में कई परिचित मिल गए। लिहाजा, चाय दुकान में रुक कर बबलू दोस्तों के साथ चाय पीने लगा। चाय पीने के दौरान बबलू और उसके दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी दुकान में पहले से बैठा आरोपी शिव चरण गुप्ता बबलू से लेनदेन संबंधी बातचीत करते हुए झगड़ा करने लगा। बबलू ने जल्द ही लेनदेन का मामला निपटाने का हवाला दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बबलू द्वारा मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था तभी शिव चरण ने पास रखा देशी पिस्टल निकाल कर फायर झोंक दिया।

तीन राउंड चलाई गोली
आरोपी शिवचरण मैग्जीन से लोड दो देशी पिस्टल लेकर चाय दुकान में पहले से बैठा था। विवाद होने पर शिवचरण ने दोनों पिस्टल निकाली और बबलू को निशाना बनाते हुए तीन रांउड गोली चलाई। एक गोली बबलू के दाएं चेहरे और दूसरी गोली दाएं कनपटी के नीचे धंस गई। दो गोली लगते ही बबलू अचेत होकर गिर पड़ा, जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सामु. स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन ले जाया गया, जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया गया।

एएसपी पहुंचे अमरपाटन
कारोबारी की हत्या के बाद अमरपाटन कस्बे में सनाका ङ्क्षखच गया। लोग अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलते ही एसडीओपी मैहर लोकेश डावर और जिला मुख्यालय से एएसपी सुरेन्द्र कुमार जैन अमरपाटन पहुंचे। एसडीओपी डावर अस्पताल गए और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि हिरासत में लिए गए आरोपी शिवचरण से एएसपी जैन द्वारा पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृत कारोबारी और आरोपी के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था।

सट्टे के पैसे का था विवाद
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आरोपी शिवचरण गुप्ता अमरपाटन कस्बे में पुरानी तहसील के पास गुमटी रखकर चाय-पान की दुकान चलाता है। चाय-पान की दुकान की आड़ में आरोपी शिवचरण द्वारा सट्टा खिलाया जाता है। मृत बबलू का भी आरोपी की दुकान में आना-जाना था। सूत्रों का कहना है कि बबलू ने भी सट्टा खेला था, जिसमें वह हार गया था। सट्टे की लत की वजह से बबलू के ऊपर कर्ज लद गया था। आरोपी द्वारा लम्बे समय से बबलू से बकाया राशि की मांग की जा रही थी। सट्टे के लेनदेन के विवाद की वजह से ही आरोपी ने गोली मारकर बबलू की हत्या की। इस बात को आरोपी ने घटना के बाद स्वीकार भी किया है। मौके से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी यह कहते सुना गया कि कारोबारी सट्टे का पैसा नहीं दे रहा था। बहरहाल अमरपाटन पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

आरोपी को लोगों ने पकड़ा
रात 8.30 बजे कस्बे के बीच गोली मारकर ऑटोपार्टस कारोबारी की हत्या कर आरोपी शिवचरण ने भागने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगते ही बबलू आरोपी की बाइक पर गिरा जिससे आरोपी बाइक लेकर भाग नहीं पाया। वह दूसरे की बाइक लेकर भागने का प्रयास किया। तब तक भीड़ ने आरोपी को घेर लिया था। सूचना मिलने पर अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी शिवचरण को कब्जे में लेकर दो देशी पिस्टल जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पिस्टल की मैग्जीन में कई कारतूस लोड मिले हैं।

IMAGE CREDIT: patrika





Source link