सई के सपने को चकनाचूर कर देगा विराट, होली के दिन धरे के धरे रह जाएंगे सारे अरमान

151
सई के सपने को चकनाचूर कर देगा विराट, होली के दिन धरे के धरे रह जाएंगे सारे अरमान


सई के सपने को चकनाचूर कर देगा विराट, होली के दिन धरे के धरे रह जाएंगे सारे अरमान

नई दिल्ली: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में इन दिनों सई विराट को मनाने में लगी हुई है. वो हर कोशिश कर रही है कि विराट (Neil Bhatt) उसे माफ कर दे और उसके प्यार का स्वीकार कर लें. लेकिन होली में विराट सई के साथ कुछ ऐसा कर देगा जिससे उसकी होली के रंग में भंग पड़ जाएगा. 

विराट को प्रपोज करेगी सई

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई (Sai) देवी ताई से बात करेगी और उन्हें मनाएगी. वो देवी ताई से कहेगी की उससे विराट सर बात नहीं कर रहे तो उसे बुरा लग रहा है. देवी ताई कहती है कि वो बात नहीं कर रहा तो तुम दुखी क्यों हो रही हो. जवाब में सई कहती है कि जब मुझे मेरी गलती का एहसास हुआ है तो मैं अपनी गलती सुधारकर उनके साथ रहना चाहती हूं. देवी ताई कहती है- जब तुम मुझे और पुलकित को मिलवा सकती है तो अपने को और विराट को क्यों नहीं. 

सई के प्रपोजल को ठुकरा देगा विराट

इसके बाद सई विराट को प्रपोज करेगी और उसे अपने दिल की बात कहेगी कि वो उससे बहुत प्यार करती है. लेकिन विराट उसके प्यार को स्वीकार नहीं करेगा और ठुकरा देगा. सई को जल्द ही समझ आ जाएगा कि वो एक सपना देख रही है. सपना टूटते ही सई अपना फैसला बदल देगी. सई अपने दिल की बात कहे बिना चली जाएगी. 

सई ने विराट के चुपके से लगाया रंग

होली के दिन सई विराट को रंग लगाने की प्लानिंग करेगी. विराट बेड पर सो रहा है. सई विराट को होली पर सबसे पहले रंग लगाना चाहती है. ऐसे में सोते हुए विराट के एक गाल पर रंग लगाती है और उसी गाल से अपने गाल पर रंग लगाती है. कुछ देर बाद जब विराट (Virat) की आंख खुलती है तो अपने चेहरे पर लगा रंग देख वो भड़क जाता है और गुस्से में सई को आवाज देता है. वो सई से कहता है कि तुमने ही ये हरकत की है ना. तभी अचानक देवी ताई वहां आ जाती हैं और सई के इशारा करने पर वो विराट से कहती है कि मैंने तुम्हारे रंग लगाया है.

देवी ताई ने सई को किया माफ

देवी ताई और सई अच्छे से बात कर रहे होते हैं. इन दोनों को ऐसा करता देख विराट देवी ताई से कहता है कि कल तक तो आप सई की शकल भी देखना नहीं चाहती थी और आज इतने अच्छे से बात कर रही हैं. जवाब में देवी ताई कहती है कि सई मेरी वहिनी हैं ना. इसके बाद सई कहती है कि उसे देवी ताई ने माफ कर दिया है. अब मुझे देवी ताई के भाई को बस मनाना है.

घरवाले सई को मारेंगे ताना

इसके बाद सई नीचे आती है जहां पर पाखी पहले से ही सभी को कह चुकी है कि विराट ने सई से अपना बेड अलग कर लिया है. ये सब सुनकर सई को बुरा लगेगा. इसके बाद सई घरवालों से कहेगी वो पूरी कोशिश कर रही है फिर से मैं और विराट सर एक हो जाएं.

 

यह भी पढ़ें-  सुष्मिता सेन के भाई राजीव और भाभी चारु असोपा ने लिया बड़ा फैसला, रिश्ते में दरार की खबरें तेज

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें   

  





Source link