संसद में उठा डंकी रूट का मुद्दा: सांसद सीचेवाल बोले- हर साल 27,000 करोड़ खर्च कर रहे पंजाबी युवा, पनामा के जंगलों से गुजरने को मजबूर – Kapurthala News

4
संसद में उठा डंकी रूट का मुद्दा:  सांसद सीचेवाल बोले- हर साल 27,000 करोड़ खर्च कर रहे पंजाबी युवा, पनामा के जंगलों से गुजरने को मजबूर – Kapurthala News

संसद में उठा डंकी रूट का मुद्दा: सांसद सीचेवाल बोले- हर साल 27,000 करोड़ खर्च कर रहे पंजाबी युवा, पनामा के जंगलों से गुजरने को मजबूर – Kapurthala News

राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने संसद में मानव तस्करी और ट्रैवल एजेंटों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी का गंभीर मुद्दा उठाया। शून्यकाल के दौरान उन्होंने विशेष रूप से पंजाब और अन्य राज्यों के युवाओं के शोषण की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

.

संत सीचेवाल ने खुलासा किया कि पंजाब के हजारों युवा रोजगार और बेहतर भविष्य की तलाश में विदेशों की ओर रुख कर रहे हैं। इनमें से कई ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आकर खतरनाक रास्तों से यात्रा करने को मजबूर होते हैं। उन्होंने बताया कि कई पंजाबी युवाओं को पनामा के घने और खतरनाक जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। दुखद बात यह है कि उनके परिवारों को उनके बारे में कोई जानकारी तक नहीं मिलती और वे अपनों की तलाश में दर-दर भटकते रहते हैं।

हर साल 27,000 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं युवा

सीचेवाल ने संसद में चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि हर साल अकेले पंजाब के युवा विदेश में शिक्षा और रोजगार पाने के लिए लगभग 27,000 करोड़ रुपये खर्च करते हैं। लेकिन कई बार वे गलत एजेंटों के चंगुल में फंसकर अपनी जमा-पूंजी भी गवां देते हैं।

आर्मेनिया और रूस में फंसे भारतीय युवा

संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि आर्मेनिया और रूस में कई भारतीय युवक ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आकर फंस गए हैं। इनमें से कई का आज तक कोई पता नहीं चला है। कुछ युवाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के आरोप में जेल तक हो गई है।

उन्होंने बताया कि आर्मेनिया की जेलों में कई भारतीय युवक बंद हैं, जिनके परिवार आर्थिक तंगी के कारण कानूनी कार्यवाही भी नहीं कर पा रहे हैं। संत सीचेवाल ने अर्मेनिया के एक हालिया मामले का हवाला देते हुए कहा कि वहां कई पंजाबी युवकों को सीमा पार करने के अपराध में तीन साल की सजा सुनाई गई है।

मानव तस्करी की शिकार 125 महिलाओं की वापसी

संत सीचेवाल ने विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया कि 125 भारतीय महिलाओं को सुरक्षित भारत वापस लाया गया, जो मानव तस्करी का शिकार हो गई थीं और वापसी की उम्मीद तक खो चुकी थीं।

रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय युवा

सीचेवाल ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान धोखे से युद्ध में झोंके गए भारतीय युवाओं का मामला भी उठाया। उन्होंने बताया कि इन युवाओं की जान को लगातार खतरा बना हुआ है और उनके परिवार यहां उनकी जानकारी के लिए तरस रहे हैं।

सरकार से सख्त कार्रवाई और कानूनी सहायता की मांग

संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने भारत सरकार से मांग की कि ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की ठगी न कर सके। विदेशों में कैद भारतीयों को कानूनी सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपने मामलों को सही ढंग से लड़ सकें। ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News