संशोधित:::::::::हाईवा ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की गई जान

1
संशोधित:::::::::हाईवा ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की गई जान

संशोधित:::::::::हाईवा ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की गई जान

लीड पेज 3:::::::::::: बेगमसराय माट टोल के समीप हुई दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़। बछवाड़ा, निज संवाददाता। मंसूरचक-ब

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 14 Oct 2024 02:15 PM
share Share

बछवाड़ा, निज संवाददाता। मंसूरचक-बछवाड़ा पथ पर रानी-दो पंचायत के वार्ड संख्या-सात बेगमसराय माट टोल में सोमवार को हाईवा ट्रक से कुचलकर करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी रामविलास यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार हाईवा ट्रक मंसूरचक की ओर से रानी पंचवटी चौक की ओर जा रहा था। इसी बीच बेगमसराय माट टोल के समीप उक्त बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में वृद्ध के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि ट्रक को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। महाराष्ट्र में बाइक की ठोकर से छौड़ाही के मजदूर की मौत ठेकेदारी के तहत दवा फैक्ट्री में करता था काम शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम छौड़ाही, एक संवाददाता। सावंत पंचायत के एक युवक की मौत महाराष्ट्र में शनिवार को सड़क हादसे में हो गई। मृतक स्थानीय सावंत ग्राम के वार्ड संख्या 14 निवासी श्रीचंद पासवान का 26 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र पासवान बताया गया है। घटना के तीसरे दिन युवक का शव जैसे ही एंबुलेंस से गांव पहुंचा कि युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार उक्त युवक ठेकेदारी के तहत महाराष्ट्र के नानदेर जिले स्थित गोदावरी ड्रग्स लिमिटेड नामक दवा फैक्ट्री में मजदूरी करता था। बताया गया है कि शनिवार को नशे में धुत बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने सड़क पर जा रहे धर्मेन्द्र को पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की रोती-बिलखती मां मेमदाय देवी, पत्नी सपना देवी का कहना है कि दवा फैक्ट्री का ठेकेदार गत 6 माह से मजदूरी देने में लगातार आनाकानी कर रहा था। मजदूरी मांगने पर धमकी दी जाती थी और कई बार तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। परिजनों ने समस्तीपुर जिले के बीरनामा गांव के ठेकेदार को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उचित मुआवजा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर, मृतक की गर्भवती पत्नी अपने पुत्र सन्नी कुमार (5) व राजवीर कुमार (3) का मुंह देखकर रोते-रोते बेसुध हो रही थी। उधर, घटना की सूचना पर मुखिया काजल कुमारी ने तुरंत कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार नकद राशि पीड़ित परिवार को मुहैया करायी। मुखिया प्रतिनिधि संजय पासवान, वार्ड सदस्य अशोक कुमार, काबो देवी, मो.हुसैन, कैलाश महतो आदि ने शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News