संविदा कर्मियों की हड़ताल से टीबी केंद्र पर लगा ताला – Harda News

2
संविदा कर्मियों की हड़ताल से टीबी केंद्र पर लगा ताला – Harda News

संविदा कर्मियों की हड़ताल से टीबी केंद्र पर लगा ताला – Harda News

.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर बुधवार को एक दिनी हड़ताल करते हुए अवकाश पर रहे। जिलेभर में 200 संविदा कर्मियों के एकसाथ अवकाश पर जाने का असर देखने को मिला। जिला अस्पताल प्रांगण में जिला क्षय केंद्र (टीबी केंद्र) पर दिनभर ताला लटका रहा। यहां का काम संविदा कर्मियों पर निर्भर है। ऐसे में दवा के लिए आए मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि टीबी जांच केंद्र खुला रहा, जहां मरीजों के सैंपल लिए गए। दुर्गेश, प्रिया, क्षमा ने बताया उन्हें टीबी की शिकायत है, जांच के साथ ही दवा के लिए आए थे, लेकिन केंद्र पर ताला लटका मिला।

अब गुरुवार को वापस आएंगे। इनमें कोई मरीज 20 किमी तो कोई 7 किमी दूर से वापस आएगा। वहीं जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों भी परेशान नजर आए। संविदा कर्मियों ने बताया कि 1 अप्रैल से लागू संविदा नीति 2025 में किए संशोधन में कई विसंगतियां हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 अप्रैल 2023 को भोपाल की महापंचायत में घोषणा की, जिसे सामान्य प्रशासन विभाग ने 23 जुलाई को लागू किया। लेकिन भोपाल के अधिकारियों ने कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती कर दी। इसके विरोध में हमारी मांग है कि रिक्त पदों में 50 प्रतिशत की पूर्ति संविदाकर्मियों से हो, ईएल व मेडिकल लीव की सुविधाएं फिर से शुरू हो, रिटायरमेंट की उम्र को फिर से 65 साल किया जाए।

मांगें नहीं मानी तो 22 से करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन एनएचएम की जिलाध्यक्ष सोनू चौहान ने बताया कि वेतन विसंगतियों और अवकाश में कटौती को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत पहले काली पट्टी बांधकर विरोध किया था, बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय के बीच रैली निकालकर नारेबाजी कर विरोध जताया। जहां संयुक्त कलेक्टर एसके नागू को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी मांगें नहीं मानने पर 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News