संभल हिंसा में हरियाणा के युवक गिरफ्तार: भ्रामक वीडियो प्रसारित करने का आरोप, 6 दिसंबर को दर्ज हुआ था FIR – Sambhal News h3>
सनी गुप्ता, संभल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल हिंसा में हरियाणा के युवक गिरफ्तार करके जेल भेजा।
संभल हिंसा से जुड़े हरियाणा के रहने वाले युवक को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो बनाकर जामा मस्जिद लिखकर अपलोड किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक पर दो समुदाय के बीच शत्रुता, घृणा एवं वैमनस्यता की भावना उत्पन्न करने का गंभीर आरोप है, हालांकि पुलिस ने पहले ही वीडियो वायरल करने वाले इस मामले में जामा मस्जिद का वीडियो नहीं होने का खंडन कर दिया था।
जनपद संभल के साइबर क्राइम थाने में 6 दिसंबर 2024 को संभल की शाही जामा मस्जिद की वीडियो बनाकर एक शॉर्ट वीडियो यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था, इस मामले में उपनिरीक्षक अनिल कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आज शनिवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम मोमिन पुत्र फारूक निवासी गांव मसीत, थाना नूह मेवात, राज्य हरियाणा है। आपको बता दें कि संभल हिंसा के मामले में चार महिलाओं सहित 75 उपद्रवी जेल में बंद है और किसी को जमानत नहीं मिली है आज साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
साइबर क्राइम थाना इंस्पेक्टर अमरेश कुमार ने बताया कि उपनिषद अनिल कुमार की शिकायत पर धारा 196 एवं 353 (2) BNSS में अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था। मामले की जांच करते हुए हरियाणा राज्य के गांव मसीत निवासी मोमिन को गिरफ्तार किया गया है और कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है।
आपको बता दें कि बीती 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। उसी शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ। मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार मौतें हो गई। वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
सनी गुप्ता, संभल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल हिंसा में हरियाणा के युवक गिरफ्तार करके जेल भेजा।
संभल हिंसा से जुड़े हरियाणा के रहने वाले युवक को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो बनाकर जामा मस्जिद लिखकर अपलोड किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक पर दो समुदाय के बीच शत्रुता, घृणा एवं वैमनस्यता की भावना उत्पन्न करने का गंभीर आरोप है, हालांकि पुलिस ने पहले ही वीडियो वायरल करने वाले इस मामले में जामा मस्जिद का वीडियो नहीं होने का खंडन कर दिया था।
जनपद संभल के साइबर क्राइम थाने में 6 दिसंबर 2024 को संभल की शाही जामा मस्जिद की वीडियो बनाकर एक शॉर्ट वीडियो यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था, इस मामले में उपनिरीक्षक अनिल कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आज शनिवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम मोमिन पुत्र फारूक निवासी गांव मसीत, थाना नूह मेवात, राज्य हरियाणा है। आपको बता दें कि संभल हिंसा के मामले में चार महिलाओं सहित 75 उपद्रवी जेल में बंद है और किसी को जमानत नहीं मिली है आज साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
साइबर क्राइम थाना इंस्पेक्टर अमरेश कुमार ने बताया कि उपनिषद अनिल कुमार की शिकायत पर धारा 196 एवं 353 (2) BNSS में अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था। मामले की जांच करते हुए हरियाणा राज्य के गांव मसीत निवासी मोमिन को गिरफ्तार किया गया है और कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है।
आपको बता दें कि बीती 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। उसी शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ। मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार मौतें हो गई। वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया।