संभल की जामा मस्जिद के सुनहरे कलर हुई सफेदी: सदर बोले: पूरी मस्जिद को सफ़ेद कर दें, हमें कोई ऐतराज नहीं – Sambhal News h3>
सनी गुप्ता, संभल41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सफेदी होने से पहले बैक साइड की दीवार पर सुनहरी कलर।
बुधवार को संभल के विवादित स्थल (जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर) की रंगाई-पुताई का आज चौथा दिन है। वहीं सुनहरी रंग के ऊपर सफेदी कर दी गई है इसको लेकर मस्जिद कमेटी का कोई विरोध नहीं है और एलईडी लाइटों की रोशनी से विवादित स्थल चमचम रहा है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश रोहित रंजन अग्रवाल के आदेश पर रंगाई-पुताई का काम शुरु हुआ है। ASI की देखरेख में करीब 15 मजदूर काम में लगे है।
आपको बता दें कि बीती 13 मार्च को दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण कर लंबाई-चौड़ाई को नापा था। इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर के हाईकोर्ट गई थी, बीती 12 मार्च को न्यायाधीश रोहित रंजन अग्रवाल ने सुनवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर सफेदी करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि काम पूरा होने के बाद उसका खर्चा इंतजामिया कमेटी ASI को देगी। वहीं ASI की देखरेख में काम में लगे मजदूर और ठेकदारों का कहना है कि हमें केवल सफेदी करने के आदेश मिले हैं, हमारे द्वारा सफेदी के अलावा कोई और कलर नहीं किया जाएगा।
देखें 5 तस्वीरें…
जामा मस्जिद पर लाईटों की रोशनी देखते सदर एवं अन्य लोग।
मस्जिद की गुमब्द पर लाइट की रोशनी।
लाइट की रोशनी से जगमग मस्जिद।
सुनहरे कलर पर हुई सफेदी।
सफेदी होने से पहले बैक साइड की दीवार पर सुनहरी कलर और मजदूर।
सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा कि हम और ASI मिलकर के इस काम को अंजाम दे रहे हैं। हो सकता है कल को हम पूरा काम कंप्लीट कर ले, ASI ने कहा हमारी सारी बिल्डिंग सफेद होती हैं तो उसमें सफेद रंग ही किया गया है हमने उसमें कोई विरोध नहीं किया। हम उनका सहयोग कर रहे हैं और वह हमारा सहयोग कर रहे हैं। हमने कहा कि जैसा चाहो वैसा कर लो हमें कोई परेशानी नहीं है ASI द्वारा किए गए कलर से हम संतुष्ट हैं हमें कोई आपत्ति नहीं कोई विवाद नहीं है। गुंबद पर एलिमेंट पेंट हुआ हुआ है उस पर कराना नहीं है अगर ASI उसे करना चाहे तो कर सकती है हमें कोई परेशानी नहीं है। लाइटों की रोशनी से माशाल्लाह बहुत रौनक आ रही है और मस्जिद अच्छी लग रही है। इसकी टूट-फूट बाद में सही करा लेंगे।
विवादित ढांचे की रंगाई-पुताई को लेकर हिंदू पक्ष ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। डीएम-एसपी से मिलकर हरिहर मंदिर के पक्षकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय के महंत बाल योगी दीनानाथ ने कहा कि हर रंग पोता जाए तो भगवा रंग भी होता जाए, न्यायालय में सरकार और प्रशासन हमारी पर भी करें। उन्होंने कहा कि है किसी एक समुदाय की इमारत नहीं है बल्कि हिंदू समुदाय का भी इस पर हक है और भारतीय पुरातत्व विभाग संरक्षित इमारत है। इमारत पर सफेदी की जाए और कोई कलर न किया जाए।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
सनी गुप्ता, संभल41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सफेदी होने से पहले बैक साइड की दीवार पर सुनहरी कलर।
बुधवार को संभल के विवादित स्थल (जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर) की रंगाई-पुताई का आज चौथा दिन है। वहीं सुनहरी रंग के ऊपर सफेदी कर दी गई है इसको लेकर मस्जिद कमेटी का कोई विरोध नहीं है और एलईडी लाइटों की रोशनी से विवादित स्थल चमचम रहा है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश रोहित रंजन अग्रवाल के आदेश पर रंगाई-पुताई का काम शुरु हुआ है। ASI की देखरेख में करीब 15 मजदूर काम में लगे है।
आपको बता दें कि बीती 13 मार्च को दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण कर लंबाई-चौड़ाई को नापा था। इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर के हाईकोर्ट गई थी, बीती 12 मार्च को न्यायाधीश रोहित रंजन अग्रवाल ने सुनवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर सफेदी करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि काम पूरा होने के बाद उसका खर्चा इंतजामिया कमेटी ASI को देगी। वहीं ASI की देखरेख में काम में लगे मजदूर और ठेकदारों का कहना है कि हमें केवल सफेदी करने के आदेश मिले हैं, हमारे द्वारा सफेदी के अलावा कोई और कलर नहीं किया जाएगा।
देखें 5 तस्वीरें…
जामा मस्जिद पर लाईटों की रोशनी देखते सदर एवं अन्य लोग।
मस्जिद की गुमब्द पर लाइट की रोशनी।
लाइट की रोशनी से जगमग मस्जिद।
सुनहरे कलर पर हुई सफेदी।
सफेदी होने से पहले बैक साइड की दीवार पर सुनहरी कलर और मजदूर।
सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा कि हम और ASI मिलकर के इस काम को अंजाम दे रहे हैं। हो सकता है कल को हम पूरा काम कंप्लीट कर ले, ASI ने कहा हमारी सारी बिल्डिंग सफेद होती हैं तो उसमें सफेद रंग ही किया गया है हमने उसमें कोई विरोध नहीं किया। हम उनका सहयोग कर रहे हैं और वह हमारा सहयोग कर रहे हैं। हमने कहा कि जैसा चाहो वैसा कर लो हमें कोई परेशानी नहीं है ASI द्वारा किए गए कलर से हम संतुष्ट हैं हमें कोई आपत्ति नहीं कोई विवाद नहीं है। गुंबद पर एलिमेंट पेंट हुआ हुआ है उस पर कराना नहीं है अगर ASI उसे करना चाहे तो कर सकती है हमें कोई परेशानी नहीं है। लाइटों की रोशनी से माशाल्लाह बहुत रौनक आ रही है और मस्जिद अच्छी लग रही है। इसकी टूट-फूट बाद में सही करा लेंगे।
विवादित ढांचे की रंगाई-पुताई को लेकर हिंदू पक्ष ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। डीएम-एसपी से मिलकर हरिहर मंदिर के पक्षकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय के महंत बाल योगी दीनानाथ ने कहा कि हर रंग पोता जाए तो भगवा रंग भी होता जाए, न्यायालय में सरकार और प्रशासन हमारी पर भी करें। उन्होंने कहा कि है किसी एक समुदाय की इमारत नहीं है बल्कि हिंदू समुदाय का भी इस पर हक है और भारतीय पुरातत्व विभाग संरक्षित इमारत है। इमारत पर सफेदी की जाए और कोई कलर न किया जाए।