संजय सिंह बोले-यूपी में नमाज से रोक रही रही सरकार: दूसरी तरफ सौगात-ए-मोदी बांटी जा रही, ये BJP का दोहरा चेहरा – Uttar Pradesh News h3>
संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- यूपी में मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोका जा रहा है। दूसरी तरफ सौगात-ए- मोदी बांटी जा रही है। ये BJP का दोहरा चरित्र है।
.
लखनऊ में मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने दावा किया कि अगर मोदी सरकार वक्फ बिल लेकर आई तो गिर जाएगी। भाजपा के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी ने अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर बिल लाया गया तो उनकी जमीन हिल जाएगी।
संजय सिंह ने सीएम योगी के नवरात्रि में मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों के बंद करने के फैसले पर भी निशाना साधा। कहा- योगी सरकार को चाहिए कि नवरात्रि के दौरान मंदिर के आसपास शराब की दुकान, KFC, मेक डोनॉल्ड और भाजपा नेताओं के जिन रेस्टोरेंट में मांस परोसा जा रहा है, उसे भी बंद करना होगा। योगी सरकार एक शराब पर एक फ्री की स्कीम चला रही है। शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।
संजय सिंह ने कहा- RSS ने अंग्रेजों का समर्थन किया था, इसका जवाब भी देना चाहिए।
संजय सिंह की बड़ी बातें पढ़िए-
100 साल में RSS का मुखिया दलित, पिछड़ा क्यों नहीं? 100 साल में आरएसएस का मुखिया कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी क्यों नहीं हुआ। पीएम मोदी और आरएसएस को बताना चाहिए कि 52 साल तक आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नहीं फहराया गया। जेपी नड्डा ने कहा था कि RSS की आवश्यकता बीजेपी को नहीं है। RSS ने अंग्रेजों का समर्थन किया था, इसका जवाब भी देना चाहिए।
लोकसभा में सीटें घटीं, इसलिए मोदी RSS ऑफिस गए RSS सीमित जाति और सीमित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। यही नहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंग्रेज गवर्नर को पत्र क्यों लिखा था कि भारत छोड़ो आंदोलन कुचलना चाहिए। आजाद हिंद फौज का विरोध क्यों किया गया था। मोदी 10 साल में अब आरएसएस की याद क्यों आई। लोकसभा में सीट घटने के बाद मोदी आरएसएस ऑफिस गए हैं।
ताजमहल, जीटी रोड मुस्लिम शासकों ने बनवाया, उन्हें भी तोड़ दीजिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, फारसी सभी जातियों से मिलकर 144 करोड़ लोगों से भारत बनता है। किसी एक अंग को कमजोर कर हम भारत को ताकतवर नहीं बना सकते हैं। एक तरफ दुनिया अंतरिक्ष में पहुंच रही है। वहीं, बीजेपी कब्र खोद रही है। आजाद भारत में जो भी संपत्ति है वह जनता की है। जीटी रोड, ताजमहल, लालकिला मुस्लिम शासकों ने बनवाया था, उन्हें भी तोड़ दीजिए।
—————————–
ये खबर भी पढ़ें-
मोदी बोले- RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष, स्वयंसेवक का जीवन निस्वार्थ
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां रहे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी खबर