संजय सिंह ने EC को लिखी चिट्ठी, कहा-इस BJP विधायक ने करोड़ों हिन्दुओं का किया अपमान, चुनाव लड़ने पर लगाएं प्रतिबंध h3>
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस विधायक ने करोड़ों हिन्दुओं का अपमान किया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखी चिट्ठी में संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा खुलेआम हिन्दुओं को गाली दे रही है। ‘गद्दार’ और ‘जयचंद की औलाद’ जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल करोड़ों हिन्दुओं का घोर अपमान है। हिन्दुओं को गाली देने वाले ऐसे विधायक के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिंदुओं ने वोट नहीं दिया, तो किसी को दिखा नहीं पाएंगे अपना मुंह… बीजेपी प्रत्याशी का फिर विवादित बयान
संजय सिंह ने लिखा कि चुनाव आयोग ने यूपी के मतदाताओं को निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने का भरोसा दिया है। इसका अर्थ यह है कि हर व्यक्ति अपनी मर्जी से किसी भी पार्टी को वोट दे सकता है। हर वर्ग में भारी संख्या में लोग बीजेपी के खिलाफ वोट देने वाले लोग हैं। तो क्या अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और सवर्ण वर्ग के वे लोग जो बीजेपी को वोट नहीं देंगे उनके लिए ‘गद्दार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा?
आख़िर करोड़ों हिंदुओं को गाली देने वाले BJP विधायक को चुनाव लड़ने की इजाज़त किसने दी?
क्या करोड़ों हिंदुओं को ग़द्दार, जयचंद की औलाद,मुसलमान की औलाद कहने पर मोदी-योगी सहमत हैं? pic.twitter.com/HZTctkv38Z
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 23, 2022
संजय सिंह ने लिखा कि यह हिन्दुओं का बहुत बड़ा अपमान है। चुनाव आयोग को बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। संजय सिंह ने राघवेंद्र सिंह को टिकट दिए जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ को इस पर जवाब देना चाहिए।
क्या कहा था बीजेपी विधायक ने
डुमरियागंज सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह का एक विवादित बयान कुछ समय पहले सामने आया था। इस बयान में वह कहते सुने गए कि जो हिंदू उन्हें छोड़कर किसी और को वोट देगा वो उनका डीएनए टेस्ट करवाएंगे कि उनमें हिंदू का ही खून है या फिर मुसलमानों का भी खून है। बीजेपी विधायक का इससे पहले भी एक विवादित बयान वायरल हुआ था।
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस विधायक ने करोड़ों हिन्दुओं का अपमान किया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखी चिट्ठी में संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा खुलेआम हिन्दुओं को गाली दे रही है। ‘गद्दार’ और ‘जयचंद की औलाद’ जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल करोड़ों हिन्दुओं का घोर अपमान है। हिन्दुओं को गाली देने वाले ऐसे विधायक के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिंदुओं ने वोट नहीं दिया, तो किसी को दिखा नहीं पाएंगे अपना मुंह… बीजेपी प्रत्याशी का फिर विवादित बयान
संजय सिंह ने लिखा कि चुनाव आयोग ने यूपी के मतदाताओं को निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने का भरोसा दिया है। इसका अर्थ यह है कि हर व्यक्ति अपनी मर्जी से किसी भी पार्टी को वोट दे सकता है। हर वर्ग में भारी संख्या में लोग बीजेपी के खिलाफ वोट देने वाले लोग हैं। तो क्या अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और सवर्ण वर्ग के वे लोग जो बीजेपी को वोट नहीं देंगे उनके लिए ‘गद्दार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा?
आख़िर करोड़ों हिंदुओं को गाली देने वाले BJP विधायक को चुनाव लड़ने की इजाज़त किसने दी?
क्या करोड़ों हिंदुओं को ग़द्दार, जयचंद की औलाद,मुसलमान की औलाद कहने पर मोदी-योगी सहमत हैं? pic.twitter.com/HZTctkv38Z— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 23, 2022
संजय सिंह ने लिखा कि यह हिन्दुओं का बहुत बड़ा अपमान है। चुनाव आयोग को बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। संजय सिंह ने राघवेंद्र सिंह को टिकट दिए जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ को इस पर जवाब देना चाहिए।
क्या कहा था बीजेपी विधायक ने
डुमरियागंज सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह का एक विवादित बयान कुछ समय पहले सामने आया था। इस बयान में वह कहते सुने गए कि जो हिंदू उन्हें छोड़कर किसी और को वोट देगा वो उनका डीएनए टेस्ट करवाएंगे कि उनमें हिंदू का ही खून है या फिर मुसलमानों का भी खून है। बीजेपी विधायक का इससे पहले भी एक विवादित बयान वायरल हुआ था।