श्वांस नली में मां का दूध अटकने से एक माह के मासूम की मौत | CMHO, CS, SNCU in-charge, DHO summoned to Bhopal | Patrika News
सतनाPublished: Mar 03, 2023 08:51:53 pm
– सीएमएचओ, सीएस, एसएनसीयू प्रभारी, डीएचओ भोपाल तलब
सतना। शाहजहां का जन्म 12 दिसंबर को अस्पताल में हुआ। बीमार होने पर छह दिनों तक जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती रहा, लेकिन इस दौरान मां को स्वास्थ्य अमले ने स्तनपान के तौर-तरीके तक नहीं बताए। नतीजन स्तनपान के दौरान श्वांस नली में मां का दूध चले जाने से बच्चे की मौत हो गई। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ, सिविल सर्जन, डीएचओ, एसएनसीयू प्रभारी चिकित्सक को मासूम की मौत की समीक्षा करने भोपाल तलब किया है।