‘श्रीराम सेना के गुंडों ने पेश की BJP के ‘राम राज्य’ की तस्वीर’… सिद्धारमैया का कर्नाटक सरकार पर हमला

215
‘श्रीराम सेना के गुंडों ने पेश की BJP के ‘राम राज्य’ की तस्वीर’… सिद्धारमैया का कर्नाटक सरकार पर हमला

‘श्रीराम सेना के गुंडों ने पेश की BJP के ‘राम राज्य’ की तस्वीर’… सिद्धारमैया का कर्नाटक सरकार पर हमला

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने हिंदू संगठनों के व्यवहार को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की जमकर आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने कानून व्यवस्था विभाग संघ परिवार को सौंप दिया है। सिद्धारमैया ने कहा कि अगर बोम्मई ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं तो उन्हें धारवाड़ में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ करने के आरोप में ‘श्रीराम सेना के गुंडों’ को जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बोम्मई ऐसा करने में असमर्थ हैं तो बेहतर होगा कि कर्नाटक के हित में वह इस्तीफा दे दें।

सिद्धरमैया उस घटना का जिक्र कर रहे थे जिसमें शनिवार को नुग्गीकेरी अंजनेय स्वामी मंदिर क्षेत्र में कथित तौर पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम दुकानदारों के तरबूज यह कहकर नष्ट कर दिए थे कि वे हिंदू मंदिर क्षेत्र में व्यवसाय नहीं कर सकते। सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिरों के आसपास मुस्लिम दुकानदारों पर कथित तौर पर हमला करने वाले हिंदू संगठनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं करने के मुद्दे पर बोम्मई पर निशाना साधा।

‘संघ के हवाले सरकार के कानून’

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया क‍ि बसवराज बोम्मई ने सरकार के कानून और व्यवस्था विभाग को संघ परिवार के हवाले कर दिया है और श्रीराम सेना के गुंडों को कॉन्टैक्ट पर नियुक्त किया गया है। यह कर्नाटक के लिए एक आपदा है। उन्होंने कहा क‍ि राम के नाम पर मारीच का कार्य। ये रावण हैं, जो मारीचों को हुक्म दे रहे हैं और उन रावणों को भी दंडित किया जाना चाहिए।

बीजेपी पर साधा न‍िशाना

सिद्धरमैया ने कहा क‍ि श्रीराम सेना के गुंडों ने बीजेपी के ‘राम राज्य’ की तस्वीर पेश की है। असल में यह राम के नाम पर रावण राज्य है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बोम्मई पर अपनी स्थिति को लेकर असुरक्षित होने और अपने मंत्रिमंडल पर कोई नियंत्रण न होने का आरोप लगाया। सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने संघ परिवार के साथ अपनी निष्ठा का वादा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कन्नड़ लोग इस तरह की चीजों को कभी माफ नहीं करेंगे।

Video: महंगाई का विरोध करने बैलगाड़ी पर बैठकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस नेता DK शिवकुमार

कुमारस्‍वामी ने भी क‍िया तंज
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने भी रामनवमी के अवसर पर ‘शोभा यात्रा’ के नाम पर गुंडागर्दी की आलोचना की। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में ऐसी घटनाएं न होने दें। कुमारस्वामी ने उस मुस्लिम विक्रेता को 10,000 रुपये दिए, जिसकी दुकान क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।



Source link