श्रीराम नवमी आज, 14 जगह से निकलेगी शोभायात्रा: मुख्य मार्ग की गलियों में बैरिकेडिंग की; 550 पुलिस जवान तैनात – Khandwa News

19
श्रीराम नवमी आज, 14 जगह से निकलेगी शोभायात्रा:  मुख्य मार्ग की गलियों में बैरिकेडिंग की; 550 पुलिस जवान तैनात – Khandwa News

श्रीराम नवमी आज, 14 जगह से निकलेगी शोभायात्रा: मुख्य मार्ग की गलियों में बैरिकेडिंग की; 550 पुलिस जवान तैनात – Khandwa News

एक दिन पहले पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

श्रीराम नवमी के अवसर पर आज (रविवार) शहर में 14 जगह से श्रीराम रथयात्रा (चल समारोह) निकाली जाएगी। इनमें थाना कोतवाली क्षेत्र की 6, मोघट थाना क्षेत्र की 5 व पदमनगर थाना क्षेत्र की तीन रथयात्राएं शामिल हैं।

.

चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले का 550 पुलिसकर्मियों का बल तैनात रहेगा। पुलिस बल में शामिल पुलिसकर्मी, अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों के अलावा जुलूस मार्ग पर दोपहर 3 बजे से तैनात हो जाएंगे।

प्रभारी रक्षित निरीक्षक धरम जामोद ने बताया कि चल समारोह के लिए पुलिस बल के अलावा फॉरेस्ट, होमगार्ड सहित अन्य बल भी मौजूद रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर चल समारोह के मुख्य मार्ग पर स्थित गली व मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। चल समारोह मार्ग व उसके आसपास पुलिस द्वारा सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी।

शहर में इन स्थानों से निकलेंगे प्रमुख चल समारोह

विहिप की शोभायात्रा दोपहर 2 बजे निकलेगी रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें विजेता चौक, बुधवारा, गणेश तलाई, बाहेती कॉलोनी, सियाराम चौक, पड़ावा, दुबे कॉलोनी, भगतसिंह चौक, दादाजी वार्ड, सिंधी कॉलोनी, लाल चौकी, इंदौर नाका, रामनगर सहित अन्य स्थानों से प्रभु श्रीराम की झांकी निकाली जाएगी।

यह यात्रा दोपहर 2 बजे शुरू होकर अपने स्थानों से शाम में निगम तिराहे से निकलेगी। केवलराम चौराहे पर महाआरती के बाद समापन होगा। झांकी प्रमुखों को संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा।

रथयात्रा में राम भजन प्रस्तुत करेंगे कलाकार रामनवमी पर श्रीराम मंदिर बड़ाबम चौक से राम रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा संयोजक डॉ. मुनीश मिश्रा ने बताया यात्रा की शुरुआत साढ़े 8 बजे बड़ाबम स्थित राममंदिर से होगी, जो कुम्हारबेडा, मालीकुआं, बुधवारा, केवलराम चौक, बांबे बाजार, घंटाघर चौक से बजरंग चौक स्थित राममंदिर में यात्रा का समापन होगा। यात्रा में बैंड-बाजे के साथ ही रथ में भगवान श्रीराम का फोटो के साथ ही ट्रॉली में रामायण मंडल रहेगा, जो जन्मोत्सव के बधाई गीत, राम भजन प्रस्तुत करेगा।

अयोध्या की तरह माता चौक पर रामलला के दर्शन माता चौक पर अयोध्या में विराजित रामलला की प्रतिमा तरह ही भगवान श्रीराम के दर्शन होंगे। बिजासनी माता मंदिर में यह प्रतिमा विराजित की जाएगी। जेपीबी क्लब ने अयोध्या की तरह भगवान की बाल स्वरूप में 7 फीट की श्री रामलला की प्रतिमा तैयार करवाई है। शाम को 1100 दीप जलाएं जाएंगे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News