श्रीडूंगरगढ़ से स्कूल छात्रा लापता, लेडी टीचर पर गंभीर आरोप h3>
Bikaner News: राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ से एक स्कूल छात्रा अपनी लेडी टीचर के साथ तीन दिन से लापता है। प्राइवेट स्कूल की इस छात्रा के परिवार को आरोप है कि निदा बहलीम नाम की टीचर पिछले दो महीने से उनकी बेटी के साथ नजदीकियां बढ़ा रही थी। शुक्रवार को उसे जयपुर की एक बस में बैठते देखा गया था।
Bikaner News In Hindi | बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर से जुड़ा बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर पर एक छात्रा को भगा कर ले जाने का आरोप है। इस मामले के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। मामले में पीड़ित पिता ने महिला टीचर के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी छात्रा की तलाश में जुटी है। उधर, छात्रा के परिजनों और स्थानीय नेताओं की ओर से तीन दिन से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।
लेडी टीचर के साथ छात्रा के लापता होने का क्या मामला है?
हैरान कर देने वाला यह मामला बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ तहसील का है। यहां एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर निदा बहलीम (पिता-मोहम्मद रफीक बहलीम) पर छात्रा को भगाने का आरोप है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी अविवाहित महिला टीचर ने पिछले 2 महीनों से उसकी बेटी के साथ काफी मेलजोल बढ़ा लिया। इस दौरान टीचर शुक्रवार को छात्रा को लेकर जयपुर जाने वाली एक बस में बैठकर रवाना हो गई। इसके बाद से छात्रा लापता है। Rajasthan Chunav: बीजेपी की नई टीम से Vasundhara Raje के विरोधी नेता आउट, जानिए आखिर किसका पलड़ा रहा भारी
रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में नजर आई दोनों
घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि बेटी के लापता होने के बाद शुक्रवार से वे उसकी काफी तलाश कर रहे हैं। घटना के 2 दिन बाद रविवार को जयपुर रेलवे स्टेशन के एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिला टीचर और उनकी बेटी नजर आई। इनको रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आखरी बार देखा गया। इसके बाद दोनों कहां गईं, इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। Rajasthan Politics: ‘मुसलमानों के हालात खराब तो आरक्षण क्यों नहीं देती सरकार’, गहलोत सरकार पर ओवैसी का वार
टीचर पर भाइयों के साथ लगाया अपहरण का आरोप
मामले को लेकर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि आरोपी महिला टीचर बेहद चालाक और बदमाश किस्म की युवती है। उसने 2 माह से उनकी बेटी के साथ काफी नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद उसको झांसे में लेकर अपने दो भाइयों जुनैद और नावेद के साथ नाबालिग बेटी का अपहरण कर गायब कर दिया। पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि, शिक्षिका और नाबालिग छात्रा के बीच काफी घनिष्ठ संबंध थे। Rajasthan Chunav: गहलोत सरकार के मंत्री गुढ़ा ने की ओवैसी से मुलाकात, राजस्थान की सियासत में मचा हड़कंप
एसपी ने कहा दोनों अपनी मर्जी से बाहर निकली
यह मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपी टीचर और छात्रा की तलाश कर रही है। इस मामले में बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी टीचर और छात्र के बीच काफी घनिष्ठ संबंध थे। दोनों ही अपनी मर्जी से घर से बाहर निकली हैं। इस मामले में पुलिस की 4 टीमों का गठन कर उनकी तलाश की जा रही है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही दोनों को पता लगा लेगी। वहीं आरोपी टीचर के पिता ने भी अपनी 20 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews