श्रीगंगानगर बॉडर पर बीएसएफ ने नाकाम की पाकिस्तान की साजिश h3>
Sri Ganganagar News : बीएसएफ के जवानों ने श्रीगंगानगर के नजदीक भारत-पाक सीमा पर पहुंचे एक ड्रोन को मार गिराया है। सर्च अभियान में ढाई किलो से ज्यादा कोकीन मिला है। पिछले दिनों भी पाकिस्तान से आए ड्रोन की मूवमेंट पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है।
Sri Ganganagar News In Hindi | श्रीगंगानगर: राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की ओर से एक और नापाक हरकत सामने आई है। बॉर्डर पार से एक ड्रोन भेजा गया। इसके जरिए नशे की खेप भेजी गई थी। हालांकि देश के युवाओं को नशे की दलदल में डालने की इस साजिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन को बीएसएफ के जवानो ने मार गिराया। इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है। बीएसएफ को अब तक तीन पैकेट मिले हैं। इसमें ढाई किलो कोकीन बरामद हुई है।
ऐसे बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया
बीएसएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 34वीं बटालियन की बीओपी 41 पीएस के पास यह घटना हुई। बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर बीएसएफ की ओर से ड्रोन पर फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान ड्रोन क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। बीएसएफ को इस दौरान तीन पैकेट मिले। इनमें ढ़ाई किलो कोकीन बरामद हुई। इस घटना के बाद इलाके में बीएसएफ और पुलिस की ओर से सयुंक्त सर्च अभियान चलाया गया। घटना के बाद बीएसएफ के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। Rajasthan: अब 27 जुलाई को सीकर आएंगे PM Modi, रैली में खास वोटर्स की भीड़ से साफ होगी शेखावाटी और मारवाड़ की तस्वीर
पाकिस्तान की ओर से नशे की साजिश, बीएसएफ ने की नाकाम
पाकिस्तान की ओर से साजिश के तहत लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जा रही है। दो दिन पहले भी समेजा थाना इलाके में ड्रोन की मूवमेंट हुई थी। इस पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की और ड्रोन ओझल हो गया। बीती रात एक बार फिर ड्रोन की मूवमेंट हुई लेकिन इस बार ड्रोन को जवानों ने धवस्त कर दिया। फिलहाल इलाके में समेजा पुलिस और बीएसएफ ने सयुंक्त सर्च अभियान चलाया गया है।कई गांवों में नाकबंदी कर वाहनों की जांच भी की जा रही है। इसके साथ साथ सुरक्षा एजेंसिया ड्रोन की जांच में जुटी हुई हैं। Rajasthan : सचिन पायलट को लेकर Hanuman Beniwal का बड़ा बयान, कहा वो टाय-टाय फिस्स निकले, Vasundhara Raje पर भी कसा तंज
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews