श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान यातायात व्यवस्था | Traffic arrangements during Shri Krishna Janmashtami | News 4 Social

11
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान यातायात व्यवस्था | Traffic arrangements during Shri Krishna Janmashtami | News 4 Social

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान यातायात व्यवस्था | Traffic arrangements during Shri Krishna Janmashtami | News 4 Social

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री गोविन्द देव जी मंदिर, अक्षय पात्र मंदिर, ईस्कॉन मंदिर एवं शहर के अन्य मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री गोविन्द देव जी मंदिर, अक्षय पात्र मंदिर, ईस्कॉन मंदिर एवं शहर के अन्य मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। चारदीवारी में बस और मिनी बस का प्रवेश निषेध रहेगा।
– दिल्ली से जयपुर आने व जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, गोविन्द मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग सर्किल, 22 गोदाम, चौमू हाउस सर्किल, गर्वमेंट हॉस्टल रुट से संचालित होगी।
– कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट से परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।
– गोविन्द देवजी मन्दिर आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन भूमिगत पार्किग चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मण्डी जनता मार्केट, जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे। मन्दिर सेवादारों के पासधारी वाहन ग्लोब ट्रासपोर्ट कम्पनी के सामने निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
– सार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किग निषेध रहेगा।
– काले हनुमान जी का मन्दिर व कॅवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मन्दिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेगे एवं ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पोण्ड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेगे।
– गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मन्दिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अन्दर भूमिगत पार्किग में पार्क करेगे ।
– जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा।
– जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ, द्वारका पुरी सर्किल से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ एवं एन.आर.आई. चौराहा से अक्षय पात्र की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News