श्रद्धा आर्या खूबसूरती में देती हैं मात, पढ़ाई से लेकर Ex मंगेतर तक, जानिए सबकुछ

6
श्रद्धा आर्या खूबसूरती में देती हैं मात, पढ़ाई से लेकर Ex मंगेतर तक, जानिए सबकुछ

श्रद्धा आर्या खूबसूरती में देती हैं मात, पढ़ाई से लेकर Ex मंगेतर तक, जानिए सबकुछ

टीवी की फेमस एक्ट्रेस डॉक्टर प्रीता अरोड़ा यानी सबकी चहेती श्रद्धा आर्या। वैसे तो इन्होंने ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल से हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने साउथ मूवी से एक्टिंग में डेब्यू किया था। पहली मूवी ही साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा के साथ। इसके अलावा वो हिंदी फिल्मों में भी नजर आई हैं। श्रद्धा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। क्या आप जानते हैं कि वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं और पहले उनकी शादी किससे होने वाली थी? आइये उनके बर्थडे पर, आपको सबकुछ बताते हैं।

Shraddha Arya का जन्म 17 अगस्त 1987 को दिल्ली में हुआ था। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है।

फिल्मों में किया है काम

तमिल मूवी से किया एक्टिंग में डेब्यू

श्रद्धा ने साल 2006 में तमिल मूवी Kalvanin Kadhali से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में नयनतारा भी थीं। इसके अलावा वो हिंदी फिल्म ‘निशब्द’ में नजर आईं। उन्होंने तेलुगू इंडस्ट्री में भी काम किया है। वो वैभव रेड्डी संग Godava में दिखी थीं।

&amp#39;मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं&amp#39; पर &amp#39;प्रीता&amp#39; Shraddha Arya ने किया गजब का डांस, सारी सहेलियां देखती रह गईं
Shraddha Arya: TV की संस्कारी बहू मालदीव में बरपा रहीं कहर, बाथरोब में पूल पर लेटी श्रद्धा पर फिसल सकता है दिल

‘प्रीता’ बनकर मिली पॉप्युलैरिटी


36 साल की श्रद्धा को लाइफ ओके के सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ से सक्सेस मिली। वो ‘कुंडली भाग्य’ में ‘प्रीता’ का किरदार निभाकर छा गईं। साल 2019 में उन्होंने डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 9’ में आलम मक्कर के साथ पार्टिसिपेट किया था।

पहले टूटा था रिश्ता

श्रद्धा आर्या ने साल 2015 में NRI जयंत राट्टी से इंगेजमेंट की थी, लेकिन कंपैटिबिलिटी इश्यूज की वजह से ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने खुद आलम सिंह मक्कर संग अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था, लेकिन ‘नच बलिए’ शो खत्म होने के बाद ये भी अलग हो गए।

Shraddha Arya: एयरपोर्ट पर किसे ढूंढतीं नजर आईं श्रद्धा आर्या, पपाराजी संग एक्ट्रेस ने की खूब बातचीत

इंडियन नेवी ऑफिसर से की शादी


साल 2021 में श्रद्धा ने इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की। दोनों ने दिल्ली में अपने घर पर शादी की और इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही मौजूद थे।