श्रद्धालुओं को हर साल से मिलेगी बेहतर सुविधा: डीएम

5
श्रद्धालुओं को हर साल से मिलेगी बेहतर सुविधा: डीएम

श्रद्धालुओं को हर साल से मिलेगी बेहतर सुविधा: डीएम

पितृपक्ष के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि मेला क्षेत्र को 43 जोन और 339 सेक्टर में बांटा गया है। 102 स्वास्थ्य शिविर और 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 10…

श्रद्धालुओं को हर साल से मिलेगी बेहतर सुविधा: डीएम 43 जोन और 339 सेक्टर में मेला क्षेत्र को बांटकर हुई है व्यवस्था

पुलिस की रहेगी पुख्ता व्यवस्था, सीसीटीवी से निगरानी

गया। प्रधान संवाददाता

पितृपक्ष के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को हर साल से बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। साल दर साल गयाजी में श्रद्धालुओं की सुविधा में इजाफा किया जा रहा है। सोमवार को पितृपक्ष मेला के संबंध में जानकारी देते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि मेला क्षेत्र को 43 जोन और 339 सेक्टर में बांटकर व्यवस्था की गई है। 20 कार्य समितियों का गठन किया गया है। इस बार मानपुर पुल से सीधे विष्णुपद मंदिर तक पहुंचने के लिए पाथ वे का निर्माण कराया गया है। इससे लोग सीधे मंदिर तक पहुंच सकेंगे। 60 आवासन स्थल पर 18 हजार 60 लोग ठहर सकेंगे। इसके अलावा पर्यटन विभाग की तरफ से बनाए गए टेंट सिटी में 2500, अलग-अलग मोनास्ट्री में 2600 लोग रुक सकते हैं। साथ ही 109 होटल/गेस्ट हाउस, निजी भवन और धर्मशाला में भी लोग ठहर सकते हैं। पहली बार पिंडदानियों को पैक किया हुआ गंगाजल प्रदान किया जाएगा।

मेला क्षेत्र में 102 स्वास्थ्य शिविर

पितृपक्ष मेला में 121 डॉक्टर, 218 पारा मेडिकल स्टॉफ के माध्यम से 102 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। प्रमुख स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पिंडदान एप के माध्यम से श्रद्धालु हर प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।

पांच हजार सुरक्षाकर्मी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पांच हजार पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में रहेंगे। पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ रेंज के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किया गया है। इस बार भी रिंग बस का परिचालन होगा। साथ ही मुख्य स्थानों पर ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी।

दस करोड़ से अधिक होंगे खर्च

डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि पितृपक्ष के लिए अलग-अलग विभाग खर्च करते हैं। पर्यटन विभाग की तरफ से खर्च किया जाता है। जिला प्रशासन को रुपये मिलते हैं। ऐसे में कुल मिलाकर मेले की व्यवस्था आदि में दस करोड़ से अधिक खर्च होता है।

दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे उपस्थित

उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन और सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह विष्णुपद मंदिर परिसर में दोपहर 12.30 से शुरु होगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News