शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1700 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 58000 के नीचे

79
शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1700 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 58000 के नीचे


शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1700 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 58000 के नीचे

Share Market Live Update: 14:09 बजे: शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट हो चुकी है। सेंसेक्स  1707 अंकों का गोता लगाकर 57,323 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स का कोई स्टॉक हरे निशान पर नहीं है। वहीं, निफ्टी भी 564 अंक लुढ़क कर 17052 पर आ चुका है। पिछले पांच दिनों सेंसेक्स अब तक करीब 3900 अंक टूट चुका है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2185 अंक टूटा तो निफ्टी 638.60 अंक लुढ़का।

 

12:19 बजे: शेयर बाजार अब 58000 के भी नीचे आ गया है। सेंसेक्स 1165.31 यानी 1.97% की भारी गिरावट के साथ 57,871.87 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी 356.45 अंकों का गोता लगाकर 17,260.70 के स्तर पर आ गया है। पांच दिन में  इनवेस्टर्स को 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है।

 सेंसेक्स में इस गिरावट में सबसे बड़ा हाथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस का है। इस नुकसान में केवल आरआईएल के 178 अंक हैं, वहीं इन्फोसिस के 121, एचडीएफसी बैंक के 104ए इनके अलावा आज सभी स्टॉक्स लाल नजर आ रहे हैं।

गिरावट की वजह

चंदन टापरिया, वाइस प्रेसिडेंट, इक्विटी डेरिवेटिव एंड टेक्निकल, ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज बाजार में गिरावट की वजह पर कहते हैं कि निफ्टी इंडेक्स नकारात्मक खुला और बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। यह पिछले पांच सत्रों से निचला स्तर बना रहा है और 17300 अंक से नीचे आ गया है। बाजार की  मुख्य रूप से गिरावट वाले काउंटरों के पक्ष में है जो बिकवाली के दबाव को बरकरार रखने का संकेत देता है। आज सभी सेक्टर्स में कमजोरी देखी जा सकती है, जिसमें रियल्टी, मेटल, मीडिया, आईटी और ऑटो स्पेस में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। 

बैंक निफ्टी सपाट खुला और लचीला होने के बावजूद 36900 तक गिर गया। बैंकिंग स्टॉक दबाव में हैं। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे प्रमुख स्तरों पर ध्यान दें । वर्तमान समय में, हम बड़े और बैंकिंग शेयरों में मजबूती देख रहे हैं और बंधन बैंक में खरीदारी के अवसर की तलाश की जा सकती है।

 

11:50 बजे: सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा को छोड़ सभी स्टॉक लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स 943 अंकों का गोता लगाकर 58093 के स्तर पर आ गया है तो वहीं, निफ्टी 297.75 अंक टूटकर 17,319.40 के स्तर पर है।

10:50 बजे: शेयर बाजार अब भारी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। सेंसेक्स 689 अंकों का गोता लगाकर 58348 के स्तर पर आ गया है तो निफ्टी 232.70 अंक लुढ़क कर 17,384.45 के स्तर पर है। एक समय सेंसेक्स 700 से अधिक अंक टूटकर  58,310.99 के स्तर पर आ गया था।

9:15 बजे: जनवरी के आखिरी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 59023 के स्तर पर खुला और खुलते ही यह 218 अंक नीचे 58818 पर आ गया। वहीं,  निफ्टी ने 17575 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। और शुरुआती कारोबार में ही 70 अंकों के नुकासान के साथ 17546 के स्तर पर था। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा जैसे स्टॉक जहां हरे निशान पर थे तो वहीं एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, इन्फोसिस, डॉक्टर रेड्डी, एचसीएलटेक लाल निशान पर।

डे ट्रेडिंग गाइड- चार दिन की गिरावट के बाद जानिए आज क्या होगा बाजार का हाल, कौन से शेयर खरीदे बेचें

पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.53 लाख करोड़ रुपये घटा:  बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 2.53 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 40,974.25 करोड़ रुपये के नुकसान से 16,76,291.69 करोड़ रुपये पर आ गया।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस को सामूहिक रूप 1,09,498.10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। टीसीएस की बाजार हैसियत घटकर 14,18,530.72 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का मूल्यांकन 7,51,144.40 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं देश के शीर्ष बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन सामूहिक रूप से 29,239.04 करोड़ रुपये नीचे आ गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,938.77 करोड़ रुपये टूटकर 5,45,622.08 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 27,653.67 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,45,033.13 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी का मूल्यांकन 22,003.75 करोड़ रुपये घटकर 4,69,422.38 करोड़ रुपये रह गया। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 14,087.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,81,723.36 करोड़ रुपये रह गया।



Source link