शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: भारत-पाक टेंशन बढ़ी तो गिरावट संभव, 5 फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल h3>
मुंबई13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीदारी और चौथी तिमाही के रिजल्ट जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी।
शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीदारी और चौथी तिमाही के रिजल्ट जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी। 5 फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते बाजार की चाल तय होगी…
1. पहलगाम हमले से भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन
कश्मीर में हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। इसी के चलते शुक्रवार को बाजार में और कुछ मुनाफावसूली दिखी। अगर आने वाले दिनों में ये तनाव बढ़ता है तो इसका असर बाजार पर दिख सकता है।
ये हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था जिसमे 26 टूरिस्ट मारे गए। इसके बाद भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया। पाकिस्तान ने भी लगभग सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने का ऐलान किया और कहा कि भारत ने सिंधु जल रोका तो यह एक्ट ऑफ वॉर होगा।
2. विदेशी निवेशकों ने 17,800 करोड़ के शेयर खरीदे
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) वैल्यूएशन्स से अट्रैक्ट होकर नेट बायर्स बन गए है। खासकर फाइनेंशियल स्पेस में खरीदारी कर रहे हैं। बीते हफ्ते FPIs ने कैश सेगमेंट में ₹17,800 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹1,132 करोड़ के शेयर खरीदे।
3. चौथी तिमाही के रिजल्ट, ऑटो बिक्री, मैक्रो डेटा
1 मई को मंथली ऑटो सेल्स डेटा रिलीज किा जाएगा, जिसपर मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी। वहीं निवेशकों की नजर इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन यानी आईआईपी डेटा और एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग PMI के फाइनल डेटा जैसे मैक्रोइकॉनोमिक डेटा पर भी रहेगी।
चौथी तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो बीपीसीएल, आईओसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टीवीएस मोटर और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कई प्रमुख कंपनियां अपने रिजल्ट जारी करेगी। ग्लोबल लेवल पर, टैरिफ और ट्रेड से संबंधित अपडेट पर भी नजर रहेगी।
4. वित्त वर्ष 2026 का पहला आईपीओ ओपन होगा
28 अप्रैल को मेनबोर्ड सेगमेंट में एथर एनर्जी का आईपीओ खुलेगा। ये वित्त वर्ष 26 का पहला मेनबोर्ड IPO है। SME सेगमेंट में, इस हफ्ते बिडिंग के लिए चार इश्यू खुलेंगे। लिस्टिंग में, टैंकअप इंजीनियर्स के शेयर बीएसई एसएमई या एनएसई एसएमई में से किसी एक पर लिस्ट होंगे।
IPO में ₹2,626 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी।
5. बाजार के लिए 23,800 का लेवल महत्वपूर्ण
पिछले तीन हफ्तों में निफ्टी 50 का शार्प रिबाउंड लगभग वर्टिकल रहा है। ऐसे में अगले मेजर डायरेक्शनल मूव से पहले कुछ कंसॉलिडेशन की संभावना का संकेत मिल रहा है। इंडेक्स के लिए अपने तेजी के रुझान को बनाए रखने के लिए 23,800 के स्तर को बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा।
शुक्रवार को सेंसेक्स 589 अंक गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ था
हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार, 25 अप्रैल को सेंसेक्स 589 अंक (0.74%) गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 207 अंक (0.86%) गिरकर 24,039 पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट रही। अडाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और जौमेटो के शेयर करीब 3.50% गिरकर बंद हुए। TCS, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी रही।
निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3.24% गिरा। मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 2% से ज्यादा की गिरावट रही। IT इंडेक्स 0.72% चढ़ा।
खबरें और भी हैं…
BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News
मुंबई13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीदारी और चौथी तिमाही के रिजल्ट जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी।
शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीदारी और चौथी तिमाही के रिजल्ट जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी। 5 फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते बाजार की चाल तय होगी…
1. पहलगाम हमले से भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन
कश्मीर में हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। इसी के चलते शुक्रवार को बाजार में और कुछ मुनाफावसूली दिखी। अगर आने वाले दिनों में ये तनाव बढ़ता है तो इसका असर बाजार पर दिख सकता है।
ये हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था जिसमे 26 टूरिस्ट मारे गए। इसके बाद भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया। पाकिस्तान ने भी लगभग सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने का ऐलान किया और कहा कि भारत ने सिंधु जल रोका तो यह एक्ट ऑफ वॉर होगा।
2. विदेशी निवेशकों ने 17,800 करोड़ के शेयर खरीदे
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) वैल्यूएशन्स से अट्रैक्ट होकर नेट बायर्स बन गए है। खासकर फाइनेंशियल स्पेस में खरीदारी कर रहे हैं। बीते हफ्ते FPIs ने कैश सेगमेंट में ₹17,800 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹1,132 करोड़ के शेयर खरीदे।
3. चौथी तिमाही के रिजल्ट, ऑटो बिक्री, मैक्रो डेटा
1 मई को मंथली ऑटो सेल्स डेटा रिलीज किा जाएगा, जिसपर मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी। वहीं निवेशकों की नजर इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन यानी आईआईपी डेटा और एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग PMI के फाइनल डेटा जैसे मैक्रोइकॉनोमिक डेटा पर भी रहेगी।
चौथी तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो बीपीसीएल, आईओसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टीवीएस मोटर और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कई प्रमुख कंपनियां अपने रिजल्ट जारी करेगी। ग्लोबल लेवल पर, टैरिफ और ट्रेड से संबंधित अपडेट पर भी नजर रहेगी।
4. वित्त वर्ष 2026 का पहला आईपीओ ओपन होगा
28 अप्रैल को मेनबोर्ड सेगमेंट में एथर एनर्जी का आईपीओ खुलेगा। ये वित्त वर्ष 26 का पहला मेनबोर्ड IPO है। SME सेगमेंट में, इस हफ्ते बिडिंग के लिए चार इश्यू खुलेंगे। लिस्टिंग में, टैंकअप इंजीनियर्स के शेयर बीएसई एसएमई या एनएसई एसएमई में से किसी एक पर लिस्ट होंगे।
IPO में ₹2,626 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी।
5. बाजार के लिए 23,800 का लेवल महत्वपूर्ण
पिछले तीन हफ्तों में निफ्टी 50 का शार्प रिबाउंड लगभग वर्टिकल रहा है। ऐसे में अगले मेजर डायरेक्शनल मूव से पहले कुछ कंसॉलिडेशन की संभावना का संकेत मिल रहा है। इंडेक्स के लिए अपने तेजी के रुझान को बनाए रखने के लिए 23,800 के स्तर को बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा।
शुक्रवार को सेंसेक्स 589 अंक गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ था
हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार, 25 अप्रैल को सेंसेक्स 589 अंक (0.74%) गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 207 अंक (0.86%) गिरकर 24,039 पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट रही। अडाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और जौमेटो के शेयर करीब 3.50% गिरकर बंद हुए। TCS, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी रही।
निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3.24% गिरा। मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 2% से ज्यादा की गिरावट रही। IT इंडेक्स 0.72% चढ़ा।
News