शेखपुरा 01

4
शेखपुरा 01

शेखपुरा 01


ऐप पर पढ़ें

खांडपर पहाड़ पर रामधुनी यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
चार दिनों तक चलेगा यज्ञ, श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भारी भीड़

04 शेखपुरा 01

कलश यात्रा में शामिल लोग

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

खांडपर स्थित पहाड़ की चोटी पर समाज सेवा युवा मंच की ओर से चार दिवसीय रामधुनी यज्ञ शुरु किया गया है। यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ निकाले गये इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश उठाया और पटेल चैक से होकर खांडपर स्थित एतिहासिक दाल कुआं से जलभरकर 300 फीट उंचे पहाड़ की चोटी पर महिलाएं यज्ञ स्थल के समीप पहुंची। पहाड़ की चोटी पर ही यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। चार दिवसीय रामधुनी यज्ञ की विधिवत शुरुआत सोमवार को होगी। आयोजकों लड्डु महतो, गुड्डु रंगीला, पवन, अजीत, विकास आदि ने बताया कि इस यज्ञ में देश के कई नामी गिरामी साधु संत भी भाग लेंगे। इस यज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए पहाड़ पर पेयजल, रौशनी और मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध कराया गया है। हर साल यज्ञ का आयोजन कराया जाता है जिसमें चार दिनों तक पहाड़ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। पूर्व वार्ड पार्षद संगीता देवी के सौजन्य से पहाड़ पर जाने के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया गया है तो दूसरी ओर से पहाड़ पर चढ़ने के लिए सड़क का भी निर्माण कराया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि चार दिनों तक 48 घंटे का भंडारा की भी व्यवस्था की गई है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की व्यवस्था देने की मांग आयोजकों की ओर से की गई हैं।

2 विभिन्न थानों से 14 फरारी गिरफ्तार

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

चलाये गये विशेष अभियान में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 14 फरारियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी बलिराम कुमार चैधरी ने बताया कि कोरमा थाना पुलिस ने अवगिल चाड़े गांव में छापेमारी कर नशे में धुत होकर हंगामा मचा रहे नीरज कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है। कसार थाना पुलिस ने दलित उत्पीड़न के मामले में चांदी गांव से शिवकुमार यादव और राजदव यादव को गिरफ्तार किया है। वही मुरारपुर से अनिल कुमार को, वर्मा गांव से सुरेंद्र पंडित और बीरेंद्र पंडित को, एकाढ़ा से मनोज सिंह को, शहर के तीनमुहानी मोड़ से कैलाश कुमार को, खोरमपुर से सोनु चैधरी, जीतेंद्र चैधरी व सतीश यादव को, बाकरपुर गांव से दिनेश मांझी को और नालंदा के छोटीबिगहा गांव से महिला शराब कारोबारी सुलेखा कुमारी को गिरफ्तार किया गया है।

3 सक्षमता परीक्षा पास 452 में से 390 का हुआ काउंसलिंग

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का काउंसलिंग का काम एक अगस्त से किया जा रहा है। डीआरसीसी में काउंसलिंग किया जा रहा हैं। डीपीओ स्थापना रवि शास्त्री ने बताया कि जिला में 14 सौ शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास किया है। इन्हीं शिक्षकों का पटना से निर्धारित शिडयूल के अनुसार काउंसलिंग करने का काम किया जा रहा है। तीन दिनों में 452 शिक्षकों का काउंसलिंग होना था जिसमें से 390 शिक्षक ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो पाये। बचे 62 शिक्षकों को एक चांस और काउंसलिंग के लिए दिया जायेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News