शेखपुरा 01

7
शेखपुरा 01

शेखपुरा 01


बिहार के गौरवशाली अतीत को बनाये रख करें जमकर मतदान
बिहार दिवस समारोह में छाया रहा वोट देने और दिलाने का मुद्दा

जिला के नये 4373 वोटरों को दिया गया वोट देने का आमत्रंण पत्र

गुब्बारा उड़ाकर और निर्वाचन बृक्ष की शुरुआत कर वोटरों को किया गया जागरुक

22 शेखपुरा 01

दीप जलाकर समारोह की शुरुआत करते डीएम, एसपी व अन्य

22 शेखपुरा 02

नये वोटरों को आमंत्रण पत्र देते अधिकारीगण

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

बिहार का अतीत काफी गौरवशाली और वैभवशाली है। एक दफा फिर बिहार अपने खोये गौरव और वैभव को पाने की ओर अग्रसर है। ये बातें डीएम जे प्रियदर्शनी ने शुक्रवार को बिहार दिवस समारोह में कही। बिहार दिवस को बिहार का गौरव और चुनाव को शेखपुरा का गौरव बताते हुए डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी वोटरों को शामिल होकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जिला के परेड मैदान पर बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। चुनाव को लेकर किसी भी राजनीतिक दल को आमंत्रण नहीं दिया गया। यह समारोह भी चुनावी मोड में हो गया और सभी ने बिहार की गौरवगाथा गाते हुए जिला के वोटरों से 19 अप्रैल को बढ़चढ़ कर वोट देने की अपील की। इससे पहले डीएम, एसपी बलिराम कुमार चैधरी, डीडीसी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत। डीएम ने कहा कि वो 2015 से जांव कर रही है और बिहार से इतना लगाव हो गया है कि कोई मेरा परिचय जानना चाहता है तो मैं कहती हूं मेरा नाम प्रियदशनी है और मैं बिहार से हूं। समारोह में एसपी ने कहा कि आज लोकतंत्र की परिधि में हमलोग यहां तक पहुंचे है इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों को भागीदारी करनी चाहिए। समारोह में डीडीसी संजय कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तो मंच का संचालन अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सरोज पासवान ने किया।

गुब्बारा उड़ाकर नये वोटरों को दिया गया आमत्रंण पत्र

बिहार दिवस समारोह में गुब्बारा उड़ाकर डीएम व एसपी ने नये वोटरों के बीच आमंत्रण पत्र बांटा है ताकि ये वोटर बूथों पर आकर अवश्य मतदान करें। डीएम ने बताया कि जिला में 4373 ऐसे वोटर है जो पहली दफा वोट करेंगे। टोकन के रुप में करीब दो दर्जन युवा वोटरों को मंच से आमंत्रण पत्र दिया गया है। शेष नये वोटरों को डाक के माध्यम से आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा। डाक से आमंत्रण पत्र भेजे जाने को लेकर डाक विभाग के द्वारा पोस्ट बांक्स भी मंच के समीप लाया गया था। सभी अधिकारियों ने परेड मैदान में भी वोट के प्रति जागरुकता लाने के लिए एक साथ कई गुब्बारा उड़ाया गया।

निर्वाचन बृक्ष की शुरुआत

बिहार दिवस समारोह में डीएम और एसपी के द्वारा निर्वाचन बृक्ष की भी शुरुआत की गई। हरा पेड़ जिसमें रंग बिरंगे फूल के साथ फल भी लगा हुआ था। बृ़क्ष के संवंध में डीएम ने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए बृक्ष आवश्यक है उसी तरह लोकतंत्र के लिए वोट देना जरुरी है। वोटरों तक इसी संदेश को देने के लिए स्वीप कोषांग के द्वारा निर्वाचन बृक्ष की परिकल्पना की गई है जो काफी अदभूत है।

2 कलश यात्रा के साथ एकसारी में रामधुनी यज्ञ शुरु

22 शेखपुरा 03

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

शहर के एकसारीबीघा गांव में 24 घंटे का रामधुनी यज्ञ शुरु किया गया है। यज्ञ शुरु होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में करीब 250 की संख्या में महिलाओं ने गांव के तालाब से जलभर कर यज्ञ स्थल हनुमान मंदिर के पास पहुंची। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया था। आयोजकों होराम यादव, विाकस कुमार, अधिक यादव आदि ने बताया कि हनुमान मंदिर में रामधुनी यज्ञ की शुरुआत की गई है। इस यज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और रौशनी का प्रवंध किया गया है। वही रामधुनी यज्ञ में कई साधुओं के द्वारा प्रवचन भी किया जायेगा।

3 अरियरी के दर्जन भर गांवों में किया गया फ्लैग मार्च

होली और चुनाव में शांति बनाये रखने की भी अपील

22 शेखपुरा 04

फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारीगण

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

होली पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अरियरी प्रखंड के संवेदनशील दर्भन भर गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा की अगुवाई में इस फ्लैग मार्च में अरियरी, महुली और कसार थाना की पुलिस के साथ चुनाव कराने आई केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जबानों ने हिस्सा। एसडीपीओ ने बताया कि फ्लेग मार्च के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर होली पर्व को शांति और भाई चारगी से मनाने की अपील की गई साथ ही उपद्रव होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अरियरी के सनैया, चोरदरगाह, हुसैनावाद, नवीनगर ककड़ार सहित करीब एक दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च किया गया।

4 चना का फसल उखाड़े जाने को लेकर मारपीट, चार घायल

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

अरियरी थानाक्षेत्र के नवीनगर ककड़ार गांव में खेत में लगे चना का फसल उखाड़े जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से सज्जाद खान और साहिल खां तो दूसरे पक्ष से जावेद अख्तर और मो सुलेमान घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है एक पक्ष ने फसल उखाड़े जाने का आरोप लगाकर मारपीट शुरु कर दी। फिर दोनों पक्ष एकदूसरे पर लाठी डंडो से टूट पड़े। इस संवंध में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ अरियरी थाना में मुकद्मा दर्ज किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News