शूटिंग के बीच खुले में पॉटी करने चले गए थे करण जौहर, Hunarbaaz में किस्‍सा सुनाते वक्‍त खुद हो गए लोटपोट

186
शूटिंग के बीच खुले में पॉटी करने चले गए थे करण जौहर, Hunarbaaz में किस्‍सा सुनाते वक्‍त खुद हो गए लोटपोट


शूटिंग के बीच खुले में पॉटी करने चले गए थे करण जौहर, Hunarbaaz में किस्‍सा सुनाते वक्‍त खुद हो गए लोटपोट

करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही अपना एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) समेत सभी लोग हंस पड़े। यह तब की बात है जब करण जौहर मिस्र में थे और फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) की शूटिंग कर रहे थे। तभी उन्हें लूज मोशन हो गए थे।

करण जौहर ने यह किस्सा ‘हुनरबाज: देश की शान’ (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan) में सुनाया, जिसे वह परिणीति और मिथुन च्रकवर्ती के साथ जज करते हैं। मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया है।

करण जौहर किस्सा सुनाते हुए कहते हैं, ‘हम शूट कर रहे थे मिस्र में। फिल्म थी ‘कभी खुशी कभी गम’। वहां एक ऐसा लोकेशन था, जहां 100-100 किलोमीटर तक सिर्फ लाइमस्टोन के स्ट्रक्चर थे। कोई इंसान नहीं था। सिर्फ हम थे। ऐसा लग रहा था कि जन्नत है तो यहीं है। इतनी खूबसूरत जगह थी। सफेद रेत, सफेद लाइमस्टोन स्ट्रक्चर। उसी सुबह मेरा पेट खराब हो गया था। मेरे लूज मोशन शुरू होने लगे थे। कोई टेंट नहीं था। बाथरूम का नामोनिशान नहीं था। मैंने सोचा कि मैं क्या करूं? तो मैंने सोचा कि मैं किसी बड़ेू से लाइमस्टोन स्टैच्यू के नीचे चला जाऊंगा और जो मुझे करना है, कर लूंगा। मैं चला गया।’


पढ़ें: Hunarbaaz: मिथुन चक्रवर्ती ने किया स्ट्रगल के दिनों को याद, कहा- खाने के लिए पार्टी में करता था डांस

इस दौरान परिणीति और मिथुन चक्रवर्ती का हंसते-हंसते बुरा हाल था। करण ने आगे कहा, ‘मैंने शुरुआत की। तभी मुझे हल्की सी आवाज आई। मैं मुड़ा तो मैंने देखा कि हॉलिवुड के क्रू उसी जगह लोकेशन ढूंढने आ रहे थे। और फिर उस मुल्क के जो दूसरे लोग थे, उनमें से करीब 20 लोगों ने मुझे देखा। उनके कैमरा निकलने ही वाले थे कि मैंने तुरंत ही हाथ जोड़कर कहा कि प्लीज मैं इस फिल्म (कभी खुशी कभी गम) का डायरेक्टर हूं। कुछ तो इज्जत रखो। वो मान गए और कहा कि अपना टाइम लो और मुड़ गए।’
मिथुन चक्रवर्ती ने किया Pushpa का रिव्‍यू, बताया उन्‍हें कैसी लगी अल्लू अर्जुन की ये सुपरहिट फिल्‍म
इतना सुनते ही परिणीति और मिथुन की हंसी से हालत खराब हो जाती है। बता दें कि ‘कभी खुशी कभी गम’ 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, आलोक नाथ और फरीदा जलाल समेत कई स्टार्स थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसका शाहरुख-काजोल पर फिल्माया गया गाना ‘सूरज हुआ मद्धम’ मिस्र में ही शूट किया गया था।

Karan Johar shares loose motion story in Hunarbaaz

‘हुनरबाज’ में करण जौहर ने सुनाया लूज मोशन का मजेदार किस्सा





Source link