शूटिंग के बाद Disha Patani ने लग्जरी कार छोड़ रिक्शा की सवारी की, फोटोज हो रहे वायरल

156
शूटिंग के बाद Disha Patani ने लग्जरी कार छोड़ रिक्शा की सवारी की, फोटोज हो रहे वायरल


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) भी हैं. फिल्म के सेट से अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दिशा बाथरोब पहने हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा जो खास बात रही कि दिशा शूट खत्म होने के बाद अपनी गाड़ी छोड़ ऑटो पर सवार होकर घर निकल गईं. 

बाथरोब में नजर आईं दिशा

दिशा पाटनी (Disha Patani) फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) का मुंबई में ही शूट कर रही हैं. ऐसे में मुंबई के वर्सोवा बीच (Versova Beach) पर जब दिशा और जॉन शूट कर रहे थे तो कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ गए. तस्वीरों में जहां दिशा बाथरोब में नजर आईं तो वहीं जॉन भी पुलओवर पहने दिखे. 

 

 

यह भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने दिखाईं नखरीली अदाएं, वीडियो देख आप भी कहेंगे- बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी

ऑटो पकड़ घर गईं दिशा

शूट खत्म होने के बाद दिशा ऑटो पकड़ कर घर चली गईं. इस दौरान दिशा के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस पीच कलर के शॉर्ट्स और हूडी कैरी किए हुई थीं. साथ ही उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था. इसके अलावा दिशा काफी सिंपल स्लीपर्स में स्पॉट हुईं. दिशा को काफी कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया. हालांकि ये कोई पहली दफा नहीं है जब दिशा पाटनी (Disha Patani) ऑटो रिक्शा की सवारी करती दिखाई दी हों बल्कि वो इससे पहले भी ऑटो से सफर करती नजर आ चुकी हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- Farhan Akhtar बनकर आए Toofan, सामने आया धमाकेदार Teaser

अगले साल रिलीज होगी दिशा

बता दें कि एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी देखने को मिलेंगे. फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज होगी. इससे पहले एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म के साथ ही दर्शकों ने गाने भी खूब पसंद किए थे.

यह भी पढ़ें- Shreya Ghoshal के बारे में ये बातें जानते हैं आप? अमेरिका में उनके नाम पर मनाया जाता है दिवस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link