शुभमन ने अंपायर से बहस की: गुजरात के ओपनर्स ने लगातार 6 चौके लगाए; सुदर्शन के 2000 टी-20 रन पूरे h3>
अहमदाबाद1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस जीत से गुजरात ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में भी जगह बना ली। GT के साई सुदर्शन टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए।
राशिद खान ने फील्डिंग करते हुए बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल DRS से नाखुश होकर अंपायर से बहस करते नजर आए।
GT vs SRH मैच के टॉप रिकॉर्ड और मोमेंट्स
1. शुभमन-सुदर्शन ने 8 गेंद पर 7 चौके लगाए
गुजरात के ओपनर्स साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पावरप्ले में 8 गेंद पर 7 चौके लगाए। इनमें से 6 चौके लगातार गेंदों पर आए। तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी के खिलाफ सुदर्शन ने दूसरी गेंद छोड़कर हर गेंद पर चौका लगाया। अगले ओवर में फिर पैट कमिंस के खिलाफ शुभमन ने भी शुरुआती 2 गेंदों पर चौके लगा दिए। दोनों ने फिर 5वें और छठे ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 चौके भी लगाए।
साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है।
2. रन आउट हुए शुभमन गिल
13वें ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को हर्षल पटेल के डायरेक्ट हिट के कारण पवेलियन लौटना पड़ा। ओवर की आखिरी गेंद को जोस बटलर ने फाइन लेग की ओर धकेला। शुभमन स्ट्राइक एंड की ओर रन दौड़ने आए, इतने में हर्षल ने गेंद उठाकर थ्रो कर दी। विकेटकीपर हेनरिक क्लासन ने एक हाथ से गेंद को गाइड किया और बॉल स्टंप्स से टकरा गई। इस दौरान शुभमन क्रीज से दूर थे। उन्हें 76 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
शुभमन गिल 76 रन बनाकर आउट हुए।
3. उनादकट ने 1 ओवर 3 विकेट लिए
SRH के जयदेव उनादकट के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 छक्के लगे, लेकिन उन्होंने 3 विकेट भी झटक लिए। उन्होंने दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर, पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया और छठी गेंद पर राशिद खान को कैच कराया।
जयदेव उनादकट ने 20वें ओवर में 3 विकेट लिए।
4. राशिद खान का बेहतरीन रनिंग कैच
SRH की बैटिंग के पांचवें ओवर में राशिद खान ने बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। ओवर की तीसरी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉर्ट पिच फेंकी। ट्रैविस हेड ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। डीप स्क्वेयर लेग पर खड़े राशिद मिड-विकेट की ओर दौड़े और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। हेड 20 रन बनाकर आउट हुए।
राशिद खान ने दौड़ लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
5. तेवतिया ने एक हाथ से छक्का बचाया
13वें ओवर में गुजरात के राहुल तेवतिया ने हवा में जंप लगाकर एक हाथ से छक्का बचाया। राशिद खान ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ बॉल फेंकी। हेनरिक क्लासन ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला, वहां मौजूद तेवतिया ने हवा में जंप लगाई और एक हाथ से गेंद पकड़ ली। वे मोमेंटम के चलते बाउंड्री में जा रहे थे, तभी उन्होंने गेंद अंदर फेंकी और छक्का जाने से बचा लिया।
राहुल तेवतिया ने एक हाथ से छक्का बचाया।
6. शुभमन ने अंपायर से बहस की
14वें ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल DRS फैसले से नाखुश होकर अंपायर से बहस करते नजर आए। ओवर की चौथी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने यॉर्कर फेंकी। गेंद अभिषेक शर्मा के पैड्स पर लगी, गुजरात ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट कहा।
शुभमन ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल का इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल है, लेकिन हिटिंग विकेट है। फील्ड अंपायर का फैसला कायम रहा, लेकिन इससे नाखुश शुभमन अंपायर से बहस करते नजर आए। आखिरी में अंपायर का फैसला ही कायम रहा।
शुभमन गिल अंपायर से बहस करते नजर आए।
टॉप-3 रिकॉर्ड्स…
1. गुजरात ने अपना बेस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया
गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में अपना बेस्ट स्कोर बनाया। टीम ने 6 ओवर में बगैर नुकसान के 82 रन बनाए। इससे पहले टाइटंस ने 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 78 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर 67 रन का स्कोर है, जो टीम ने इसी साल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। तीनों स्कोर अहमदाबाद में बने।
2. साई सुदर्शन के 2000 टी-20 रन पूरे
गुजरात के साई सुदर्शन ने शुक्रवार को 48 रन बनाए। इसी के साथ उनके टी-20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे हो गए। इसके लिए उन्होंने महज 54 पारियां लीं। वे सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 59 पारियों में 2000 रन बनाए थे। इंटरनेशनल प्लेयर्स में सुदर्शन दूसरे नंबर पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने 53 पारियों में ही 2000 रन बना लिए थे।
3. बटलर के 4 हजार IPL रन पूरे
गुजरात के जोस बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ फिफ्टी लगाई। इसी के साथ उनके IPL में 4000 रन भी पूरे हो गए। उन्होंने 2677 गेंदों में 4 हजार रन पूरे किए, इस मामले में वे तीसरे सबसे तेज रहे। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2653 और एबी डिविलियर्स ने 2658 गेंदों में 4 हजार IPL रन पूरे कर लिए थे।
__________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL का गणित आज RCB का काम बिगाड़ सकती है CSK:बेंगलुरु के पास टॉप पर आने का भी मौका; हैदराबाद बाहर होने के करीब
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 51 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। इस नतीजे से GT पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई। वहीं SRH टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर चली गई। पूरी खबर
IPL मैच प्री-व्यू आज RCB vs CSK:जीत के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी बेंगलुरु, चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर 50 रन से हराया था। पूरी खबर
खबरें और भी हैं…
अहमदाबाद1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस जीत से गुजरात ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में भी जगह बना ली। GT के साई सुदर्शन टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए।
राशिद खान ने फील्डिंग करते हुए बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल DRS से नाखुश होकर अंपायर से बहस करते नजर आए।
GT vs SRH मैच के टॉप रिकॉर्ड और मोमेंट्स
1. शुभमन-सुदर्शन ने 8 गेंद पर 7 चौके लगाए
गुजरात के ओपनर्स साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पावरप्ले में 8 गेंद पर 7 चौके लगाए। इनमें से 6 चौके लगातार गेंदों पर आए। तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी के खिलाफ सुदर्शन ने दूसरी गेंद छोड़कर हर गेंद पर चौका लगाया। अगले ओवर में फिर पैट कमिंस के खिलाफ शुभमन ने भी शुरुआती 2 गेंदों पर चौके लगा दिए। दोनों ने फिर 5वें और छठे ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 चौके भी लगाए।
साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है।
2. रन आउट हुए शुभमन गिल
13वें ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को हर्षल पटेल के डायरेक्ट हिट के कारण पवेलियन लौटना पड़ा। ओवर की आखिरी गेंद को जोस बटलर ने फाइन लेग की ओर धकेला। शुभमन स्ट्राइक एंड की ओर रन दौड़ने आए, इतने में हर्षल ने गेंद उठाकर थ्रो कर दी। विकेटकीपर हेनरिक क्लासन ने एक हाथ से गेंद को गाइड किया और बॉल स्टंप्स से टकरा गई। इस दौरान शुभमन क्रीज से दूर थे। उन्हें 76 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
शुभमन गिल 76 रन बनाकर आउट हुए।
3. उनादकट ने 1 ओवर 3 विकेट लिए
SRH के जयदेव उनादकट के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 छक्के लगे, लेकिन उन्होंने 3 विकेट भी झटक लिए। उन्होंने दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर, पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया और छठी गेंद पर राशिद खान को कैच कराया।
जयदेव उनादकट ने 20वें ओवर में 3 विकेट लिए।
4. राशिद खान का बेहतरीन रनिंग कैच
SRH की बैटिंग के पांचवें ओवर में राशिद खान ने बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। ओवर की तीसरी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉर्ट पिच फेंकी। ट्रैविस हेड ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। डीप स्क्वेयर लेग पर खड़े राशिद मिड-विकेट की ओर दौड़े और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। हेड 20 रन बनाकर आउट हुए।
राशिद खान ने दौड़ लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
5. तेवतिया ने एक हाथ से छक्का बचाया
13वें ओवर में गुजरात के राहुल तेवतिया ने हवा में जंप लगाकर एक हाथ से छक्का बचाया। राशिद खान ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ बॉल फेंकी। हेनरिक क्लासन ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला, वहां मौजूद तेवतिया ने हवा में जंप लगाई और एक हाथ से गेंद पकड़ ली। वे मोमेंटम के चलते बाउंड्री में जा रहे थे, तभी उन्होंने गेंद अंदर फेंकी और छक्का जाने से बचा लिया।
राहुल तेवतिया ने एक हाथ से छक्का बचाया।
6. शुभमन ने अंपायर से बहस की
14वें ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल DRS फैसले से नाखुश होकर अंपायर से बहस करते नजर आए। ओवर की चौथी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने यॉर्कर फेंकी। गेंद अभिषेक शर्मा के पैड्स पर लगी, गुजरात ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट कहा।
शुभमन ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल का इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल है, लेकिन हिटिंग विकेट है। फील्ड अंपायर का फैसला कायम रहा, लेकिन इससे नाखुश शुभमन अंपायर से बहस करते नजर आए। आखिरी में अंपायर का फैसला ही कायम रहा।
शुभमन गिल अंपायर से बहस करते नजर आए।
टॉप-3 रिकॉर्ड्स…
1. गुजरात ने अपना बेस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया
गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में अपना बेस्ट स्कोर बनाया। टीम ने 6 ओवर में बगैर नुकसान के 82 रन बनाए। इससे पहले टाइटंस ने 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 78 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर 67 रन का स्कोर है, जो टीम ने इसी साल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। तीनों स्कोर अहमदाबाद में बने।
2. साई सुदर्शन के 2000 टी-20 रन पूरे
गुजरात के साई सुदर्शन ने शुक्रवार को 48 रन बनाए। इसी के साथ उनके टी-20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे हो गए। इसके लिए उन्होंने महज 54 पारियां लीं। वे सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 59 पारियों में 2000 रन बनाए थे। इंटरनेशनल प्लेयर्स में सुदर्शन दूसरे नंबर पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने 53 पारियों में ही 2000 रन बना लिए थे।
3. बटलर के 4 हजार IPL रन पूरे
गुजरात के जोस बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ फिफ्टी लगाई। इसी के साथ उनके IPL में 4000 रन भी पूरे हो गए। उन्होंने 2677 गेंदों में 4 हजार रन पूरे किए, इस मामले में वे तीसरे सबसे तेज रहे। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2653 और एबी डिविलियर्स ने 2658 गेंदों में 4 हजार IPL रन पूरे कर लिए थे।
__________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL का गणित आज RCB का काम बिगाड़ सकती है CSK:बेंगलुरु के पास टॉप पर आने का भी मौका; हैदराबाद बाहर होने के करीब
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 51 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। इस नतीजे से GT पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई। वहीं SRH टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर चली गई। पूरी खबर
IPL मैच प्री-व्यू आज RCB vs CSK:जीत के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी बेंगलुरु, चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर 50 रन से हराया था। पूरी खबर