शुभमन गिल ने एक झटके में ध्वस्त किया शिखर धवन का महारिकॉर्ड, ODI में कर दिया अद्भुत कारनामा – News4Social h3>
Image Source : AP
शुभमन गिल
Shubman Gill Century: भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई है। वह भारत के लिए मैच में सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं।
वनडे करियर का लगाया 8वां शतक
भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन ओपनिंग करते उतरे गिल क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने रन बनाने में कोई भी जल्दबाजी नहीं दिखाई और स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया। उन्होंने 129 गेंदों में कुल 101 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 8वां शतक है।
गिल ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड
शुभमन गिल भारत के लिए सबसे कम पारियों में 8 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं और शिखर धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। उन्होंने 51 पारियों में ही 8 वनडे शतक जड़े हैं। जबकि धवन ने 8 शतक 57 वनडे पारियों में लगाए थे। विराट कोहली ने 8 वनडे शतक 68 पारियों में लगाए थे।
भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठ वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
शुभमन गिल- 51 पारी
शिखर धवन- 57 पारी
विराट कोहली- 68 पारी
गौतम गंभीर- 98 पारी
सचिन तेंदुलकर- 111 पारी
शमी ने हासिल किया पांच विकेट
बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 229 रनों का टारगेट दिया। बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तौहीद हृदोय और जेकर अली ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। तौहीद ने शतक लगाया, तो वहीं जेकर ने अर्धशतक लगाया। इन प्लेयर्स की वजह से ही बांग्लादेश की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें:
भारत के खिलाफ शतक ठोककर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाला पहला बांग्लादेशी
सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विराट कोहली, अब अगले मैच में मिलेगा सुनहरा मौका