शिव परिवार कॉलोनी के प्लॉट होंगे नीलाम, जेडीए करेगी बिजली का इंतजाम | Plots Shiv Parivar Colony auctioned JDA will arrange electricity | Patrika News

16
शिव परिवार कॉलोनी के प्लॉट होंगे नीलाम, जेडीए करेगी बिजली का इंतजाम | Plots Shiv Parivar Colony auctioned JDA will arrange electricity | Patrika News


शिव परिवार कॉलोनी के प्लॉट होंगे नीलाम, जेडीए करेगी बिजली का इंतजाम | Plots Shiv Parivar Colony auctioned JDA will arrange electricity | Patrika News

झांसीPublished: Nov 06, 2023 09:04:05 am

झांसी विकास प्राधिकरण(JDA) शिव परिवार कॉलोनी के 17 प्लॉट को नीलाम करने जा रहा है। इससे जो धनराशि आएगी उससे वहां रहने वालों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।

Jhansi Development Authority

झांसी विकास प्राधिकरण करेगा 17 प्लाट नीलाम।

झांसी की शिव परिवार कॉलोनी में सपनों का आशियाना बनाने वाले लोगों की समस्याओं का अब अंत होने के संकेत मिले हैं। कॉलोनाइजर ने यहां न बिजली के खंभे लगाए और न ट्रांसफार्मर लगाया, जिससे लोगों को महंगी दर पर बिजली जलानी पड़ रही है, लेकिन इस समस्या का निदान करने के लिए जेडीए ने अब कॉलोनी के बंधक प्लॉट नीलाम करने की तैयारी की है। इससे मिलने वाला पैसा बिजली विभाग को दिया जाएगा, जिससे कॉलोनी में विद्युत की सुचारू व्यवस्था हो सकेगी। फिलहाल 17 प्लॉट नीलाम करने की तारीख तय कर दी गई है।



Source link