शिवसेना को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं… राणा दंपत्ति का उद्धव ठाकरे पर निशाना h3>
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती से विधायक रवि राणा (Ravi Rana) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा है। आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए शिवसेना ने अपने तमाम विधायकों को मुंबई (Mumbai) बुलाया हैं। इतना ही नहीं उन्हें मुंबई के एक होटल में रखा गया है। ताकि उनके विधायकों की खरीद फरोख्त न हो सके। साथ उनका वोट शिवसेना (Shivsena) उम्मीदवार को ही मिले। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रवि राणा ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना को अपने ही विधायकों पर विश्वास नहीं है क्या? विधायकों को शिवसेना कार्यकर्ताओं की देखरेख में रखना पड़ रहा है। उद्धव ठाकरे के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि उनके ही विधायक उनके साथ हैं या नहीं।
रवि राणा ने कहा जिस तरह से निर्दलीय विधायक शिवसेना से नाराज हैं उसी तरह उनकी पार्टी के भी विधायक उनसे नाराज हैं। निर्दलीय विधायक आशीष जैसवाल का विकास काम में मंत्रियों को कट देने वाला वक्तव्य आज भी लोगों को याद है।
कब है मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र से खाली हो रही है राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है और 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें दो उम्मीदवार शिवसेना के हैं। एक उम्मीदवार एनसीपी का है। एक कांग्रेस का है और बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवार उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है। हर उम्मीदवार को 42 विधायकों के वोट पाना जरूरी है। विधानसभा में पार्टियों की सदस्य संख्या को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि अगर खरीद फरोख्त नहीं हुई तो शिवसेना का एक, एनसीपी का एक, कांग्रेस का एक और बीजेपी के दो उम्मीदवार आसानी से चुनाव जीत सकते हैं। लेकिन छठवीं सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महाडिक के बीच मुकाबला होना है। इसलिए विधायकों को सहेजने-संभालने की यह कवायद 10 जून को मतदान होने तक जारी रहेगी।
शिवसेना विधायकों को मढ आइलैंड के होटल में भेजा गया
राज्यसभा चुनाव में अब सिर्फ चार दिन बचे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने और सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुट गई है। शिवसेना ने अपने विधायकों को सोमवार की रात की मढ आईलैंड के होटल रिट्रीट में भेज दिया है। विधायकों पर नजर रखने के लिए शिवसेना ने होटल के अंदर और बाहर शिवसैनिकों की टुकड़ियां तैनात की हैं। वहीं, खबर है कि कांग्रेस अपने विधायकों को रेनेसां होटल में रखने जा रही है।
कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने और मुंबई में ही रुकने के निर्देश जारी किए हैं। इसी तरह खबर है कि बीजेपी भी अपने विधायकों को ताज होटल में रखने वाली है। खबर यह भी है कि जल्द ही महा विकास आघाडी में शामिल तीनों पार्टियों के विधायकों को एक साथ रखा जा सकता है। राज्यसभा के इन चुनावों को महा विकास आघाडी सरकार की एकजुटता और उसके बहुमत का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
रवि राणा ने कहा जिस तरह से निर्दलीय विधायक शिवसेना से नाराज हैं उसी तरह उनकी पार्टी के भी विधायक उनसे नाराज हैं। निर्दलीय विधायक आशीष जैसवाल का विकास काम में मंत्रियों को कट देने वाला वक्तव्य आज भी लोगों को याद है।
कब है मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र से खाली हो रही है राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है और 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें दो उम्मीदवार शिवसेना के हैं। एक उम्मीदवार एनसीपी का है। एक कांग्रेस का है और बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवार उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है। हर उम्मीदवार को 42 विधायकों के वोट पाना जरूरी है। विधानसभा में पार्टियों की सदस्य संख्या को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि अगर खरीद फरोख्त नहीं हुई तो शिवसेना का एक, एनसीपी का एक, कांग्रेस का एक और बीजेपी के दो उम्मीदवार आसानी से चुनाव जीत सकते हैं। लेकिन छठवीं सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महाडिक के बीच मुकाबला होना है। इसलिए विधायकों को सहेजने-संभालने की यह कवायद 10 जून को मतदान होने तक जारी रहेगी।
शिवसेना विधायकों को मढ आइलैंड के होटल में भेजा गया
राज्यसभा चुनाव में अब सिर्फ चार दिन बचे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने और सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुट गई है। शिवसेना ने अपने विधायकों को सोमवार की रात की मढ आईलैंड के होटल रिट्रीट में भेज दिया है। विधायकों पर नजर रखने के लिए शिवसेना ने होटल के अंदर और बाहर शिवसैनिकों की टुकड़ियां तैनात की हैं। वहीं, खबर है कि कांग्रेस अपने विधायकों को रेनेसां होटल में रखने जा रही है।
कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने और मुंबई में ही रुकने के निर्देश जारी किए हैं। इसी तरह खबर है कि बीजेपी भी अपने विधायकों को ताज होटल में रखने वाली है। खबर यह भी है कि जल्द ही महा विकास आघाडी में शामिल तीनों पार्टियों के विधायकों को एक साथ रखा जा सकता है। राज्यसभा के इन चुनावों को महा विकास आघाडी सरकार की एकजुटता और उसके बहुमत का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है।
News