शिवराज सरकार ने द केरला स्टोरी को किया टैक्स फ्री h3>
मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म द केरला स्टोरी को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म लव जिहाद और धर्मांतरण की समस्या के बारे में बताती है। शिवराज ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से यह फिल्म देखने की अपील भी की है।
हाइलाइट्स
शिवराज सरकार द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री घोषित किया
मुख्यमंत्री ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील
लव जिहाद और धर्मांतरण पर आधारित है फिल्म
भोपाल: आतंकवाद और लव जिहाद के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी करके इस बात का ऐलान किया है। वीडियो में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म देश में लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को सामने ला रही है। फिल्म में लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर किया गया है। इसलिए सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। शिवराज ने कहा कि फिल्म में बताया गया है कि कैसे क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनका जीवन बर्बाद हो जाता है। आतंकवाद को किस तरह से डिजाइन किया गया है, यह फिल्म उसके ताने-बाने को सामने ला रही है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सभी को देखनी चाहिए।
ऐसा क्या है फिल्म में
‘द केरला स्टोरी’ शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म केरल की महिलाओं के एक समूह के बारे में जानकारी देती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 3 लड़कियां एक आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ जाती हैं। वे गुमराह होकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का हिस्सा बन जाती हैं।
26 अप्रैल को रिलीज हुआ ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज किया गया था। उसके बाद से ही इसको लेकर कयास लग रहे थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 14 कट लगवाए हैं, तब यह रिलीज हो पाई है। ‘द केरला स्टोरी’ के टीजर में दावा किया गया है कि केरल में 32,000 से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। ट्रेलर में भी हजारों लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद आईएसआईएस में शामिल करने की बात कही गई है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ भी हुई थी टैक्स फ्री
द केरला स्टोरी के पहले मध्य प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स भी टैक्स फ्री की जा चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से आग्रह किया था।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें