शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के बाद उमेश यादव ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज, शेयर की फोटो

115
शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के बाद उमेश यादव ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज, शेयर की फोटो


शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के बाद उमेश यादव ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज, शेयर की फोटो

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पर दी है। उमेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। उमेश से पहले शिखर धवन और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी वैक्सीन लगवा चुके हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है और रोजाना 4 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। 

 

उमेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर करके लिखा, ‘वैक्सीनेशन पूरा हुआ। सभी हेल्थ केयर वर्कर का बहुत धन्यवाद और मैं सभी से आग्रह करता हूं कि जैसे ही आपको मौका मिले वैसे ही वैक्सीन लगवाएं।’ इससे पहले रहाणे और उनकी पत्नी ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई। रहाणे ने ट्विटर पर लिखा, ‘टीके का पहला डोज आज लगवा लिया। मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं।’ बता दें रहाणे से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को कोरोना टीका लगवाया था। इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने की तैयारी में BCCI प्रसिडेंट सौरव गांगुली और जय शाह, ईसीबी से हो सकती है

उमेश यादव और अजिंक्य रहाणे अब जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलते दिखाई देंगे। यह मैच 18-22 जून के बीच खेला जाएगा। यह मैच पहले लॉर्ड्स में होना था, लेकिन कोरोना के कारण पैदा हालात को देखते हुए आइसीसी ने इसे साउथम्प्टन में ट्रांसफर कर दिया। इस फाइनल के बाद भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से नॉटिंघम में होगी। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लॉडर्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।





Source link