शिक्षक, कर्मी और पेंशनरों को मिला वेतन, अतिथि शिक्षकों को नहीं

2
शिक्षक, कर्मी और पेंशनरों को मिला वेतन, अतिथि शिक्षकों को नहीं

शिक्षक, कर्मी और पेंशनरों को मिला वेतन, अतिथि शिक्षकों को नहीं

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने मुख्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों को तीन माह का बकाया वेतन भुगतान किया है। पेंशनरों को भी पेंशन की राशि भेजी गई है। हालांकि, अतिथि सहायक प्राध्यापकों को अब तक मानदेय नहीं…

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 7 Oct 2024 01:42 PM
share Share

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय मुख्यालय समेत अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मियों को तीन माह के बकाए वेतन का भुगतान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य सरकार से वेतन मद में राशि मिलने पर विवि ने भुगतान किया है। इधर, पेंशनरों को भी पेंशन की रशि उनके खाते में भेज दी गयी है। इधर, अतिथि सहायक प्राध्यापकों को अब तक मानदेय नहीं मिला है। बता दें कि सरकार ने राशि का आवंटन किया था, लेकिन विवि खाते में राशि नहीं भेजी गयी है। अगर आज मंगलवार तक राशि नहीं भेजी जाती है, तो अतिथि शिक्षकों का दशहरा फीका रहेगा। मालूम हो कि अप्रैल माह से ही अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है। पर्व को देखते हुए शिक्षकों के अपने बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की है। वाहनों का नहीं मिला है भुगतान तो जल्द जमा करें लॉगबुक आरा, एसं। भोजपुर में लोकसभा चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किये गये वाहनों की बकाया दैनिक भत्ता के भुगतान के लिए लॉगबुक जमा करने को कहा गया है। जिले में करीब ढाई हजार छोटे-बड़े वाहन चुनाव कार्य में लगाये गये थे। इनमें करीब 95 फीसदी वाहनों का भुगतान कर दिया गया है। जिला परिवहन विभाग की ओर से वैसे वाहन मालिकों से अपने वाहन के लॉगबुक तत्काल जमा करने को कहा गया है, जिनके भुगतान अब तक नहीं हुए हैं। लॉगबुक जमा करने का यह अंतिम मौका है, इसके बाद भी वाहना मालिक यदि लॉगबुक जमा नहीं करते हैं, तो मुआवजा भुगतान की जवाबदेही जिला वाहन कोषांग ( जिला परिवहन कार्यालय ) भोजपुर की नहीं होगी और मुआवजा भुगतान के लिए किसी प्रकार का दावा अमान्य होगा। सहार में दुर्गापूजा को ले शंति समिति की बैठक सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई। अध्यक्षता सहार बीडीओ अर्चना कुमारी ने की और संचालन सीओ राकेश शर्मा व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान थाना क्षेत्र की सभी पूजा कमिटियों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। दुर्गापूजा समारोह शांति व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मानाने का आह्वान किया गया है। बैठक में चेतावनी दी गई कि किसी भी उपद्रवी तत्व द्वारा दुर्गापूजा में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने की कोशिश करने वाले उपद्रवी को बख्सा नहीं जाएगा। बैठक में शामिल लोगों में मुखिया बसंत कुमार, पैक्स अध्यक्ष गोविंद कुमार, दुर्गापूजा अध्यक्ष मंटु केशरी, राजा रविंद्र, रौशन कुमार सिंह, वकील साव, बैजनाथ प्रसाद, अजय ओझा, उमेश सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल सहार, संवाद सूत्र। सहार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में न्यायालय से जारी कुर्की वारंट के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के सहार बाज़ार से पूर्व के मामले में जारी गिरफ्तारी वारंट के आलोक में स्व. रघुवीर प्रसाद के पुत्र सतनारायण प्रसाद को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव से शैलेश राय के पुत्र लाल मोहर राय को की गिरफ्तारी की गई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार दोनों आरोपियों पर न्यायालय की ओर से कुर्की वारंट जारी किया गया था। ———-

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News