शाहीन अफरीदी अब इस नई नवेली टी20 लीग में मचाएंगे धमाल, 3 सीजन का किया करार, ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी h3>
ऐप पर पढ़ें
फ्रेंचाइजी क्रिकेट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। अब क्रिकेटर्स दुनियाभर की अलग-अलग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अब एक और लीग में खेलने का फैसला किया है। अफरीदी यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। यह नई नवेली लीग है, जिसका पहला सीजन इस साल जनवरी-फरवरी में खेला गया। अफरीदी ने ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स फ्रेंचाइजी के साथ तीन सीजन का करार किया है। वह इस लीग में खेलने वाले पाकिस्तान टीम के पहले खिलाड़ी होंगे।
इंटरनेशनल लीग टी20 का दूसरा सीजन अगले साल 13 जनवरी से शूरू होगा। अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे से लौटने के बाद डेजर्ट वाइपर्स से जुड़ेंगे। 23 वर्षीय अफरीदी ने फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद एक बयान में कहा, ”मैं डेजर्ट वाइपर्स में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे पता है कि यूएई में अनेक पाकिस्तान क्रिकेट फैन हैं और मुझे उम्मीद है कि वे आगामी ILT20 सीजन में हमारी टीम को सपोर्ट करेंगे।” बता दें कि डेजर्ट वाइपर्स पहले सीजन में उप-विजेता रही थी। डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल में गल्फ जायंट्स ने 7 विकेट से हराया था।
गौरतलब है कि डेजर्ट वाइपर्स ने पिछले साल आजम खान के साथ करार किया था और वह ILT20 में खेलने पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी होते लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एनओसी नहीं दिया। हालांकि, मौजूदा पीसीबी चीफ जका अशरफ ने खिलाड़ियों को विभिन्न लीग में खेलने की अनुमति देने को लेकर नरम रुख अपनाया है। शाहीन अब तक कई लीग में खेल चुके हैं। वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) के अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) और इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट, द हंड्रेड का हिस्सा रहे हैं।
शाहीन और स्टार्क में से कौन है सबसे खतरनाक गेंदबाज? रोहित शर्मा ने दिया हैरतअंगेज जवाब
शाहीन के ILT20 का हिस्सा बनने पर डेजर्ट वाइपर्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी बेहद खुश हैं। मूडी ने कहा, ”शाहीन वर्ल्ड क्लास कैलिबर का प्लेयर है। उन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि हाल के दिनों में जिस भी टीम के लिए खेला है, जबर्दस्त प्रभाव डाला है। वह एक प्रभावी तेज गेंदबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कई टीमों के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया है और उनके पास अद्भुत नेतृत्व कौशल भी है, जो डेजर्ट वाइपर्स को आगे बढ़ने में अहम रहेगा। हम ऐसे हाई प्रोफाइल खिलाड़ी को अपने साथ जोड़कर रोमांचित हैं, जिसका वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत सम्मान है।”
ऐप पर पढ़ें
फ्रेंचाइजी क्रिकेट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। अब क्रिकेटर्स दुनियाभर की अलग-अलग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अब एक और लीग में खेलने का फैसला किया है। अफरीदी यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। यह नई नवेली लीग है, जिसका पहला सीजन इस साल जनवरी-फरवरी में खेला गया। अफरीदी ने ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स फ्रेंचाइजी के साथ तीन सीजन का करार किया है। वह इस लीग में खेलने वाले पाकिस्तान टीम के पहले खिलाड़ी होंगे।
इंटरनेशनल लीग टी20 का दूसरा सीजन अगले साल 13 जनवरी से शूरू होगा। अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे से लौटने के बाद डेजर्ट वाइपर्स से जुड़ेंगे। 23 वर्षीय अफरीदी ने फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद एक बयान में कहा, ”मैं डेजर्ट वाइपर्स में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे पता है कि यूएई में अनेक पाकिस्तान क्रिकेट फैन हैं और मुझे उम्मीद है कि वे आगामी ILT20 सीजन में हमारी टीम को सपोर्ट करेंगे।” बता दें कि डेजर्ट वाइपर्स पहले सीजन में उप-विजेता रही थी। डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल में गल्फ जायंट्स ने 7 विकेट से हराया था।
गौरतलब है कि डेजर्ट वाइपर्स ने पिछले साल आजम खान के साथ करार किया था और वह ILT20 में खेलने पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी होते लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एनओसी नहीं दिया। हालांकि, मौजूदा पीसीबी चीफ जका अशरफ ने खिलाड़ियों को विभिन्न लीग में खेलने की अनुमति देने को लेकर नरम रुख अपनाया है। शाहीन अब तक कई लीग में खेल चुके हैं। वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) के अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) और इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट, द हंड्रेड का हिस्सा रहे हैं।
शाहीन और स्टार्क में से कौन है सबसे खतरनाक गेंदबाज? रोहित शर्मा ने दिया हैरतअंगेज जवाब
शाहीन के ILT20 का हिस्सा बनने पर डेजर्ट वाइपर्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी बेहद खुश हैं। मूडी ने कहा, ”शाहीन वर्ल्ड क्लास कैलिबर का प्लेयर है। उन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि हाल के दिनों में जिस भी टीम के लिए खेला है, जबर्दस्त प्रभाव डाला है। वह एक प्रभावी तेज गेंदबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कई टीमों के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया है और उनके पास अद्भुत नेतृत्व कौशल भी है, जो डेजर्ट वाइपर्स को आगे बढ़ने में अहम रहेगा। हम ऐसे हाई प्रोफाइल खिलाड़ी को अपने साथ जोड़कर रोमांचित हैं, जिसका वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत सम्मान है।”