शाहरुख खान के फैन मोहम्मद अशरफ की हुई मौत, की थी एक्टर के सबसे बड़े फैन क्लब की शुरुआत h3>
शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन मोहम्मद अशरफ का निधन हो गया है। मोहम्मद अशरफ ने किंग खान के सबसे बड़े फैन क्लब SRK Universe की शुरुआत की थी, जो आज करीब 35 देशों में फैला हुआ है। मोहम्मद अशरफ के निधन से शाहरुख के साथ-साथ उनके अन्य फैन्स को भी जोर का झटका लगा है। मोहम्मद अशरफ पिछले एक-डेढ़ साल से बीमार थे। लेकिन उन्हें क्या बीमारी थी, अभी पता नहीं चल पाया है। 31 जुलाई को उनकी मौत हो गई।
मालदीव के रहने वाले Mohammad Ashraf, शाहरुख के जबरा फैन रहे। उन्हें एक्टर से कितना ज्यादा प्यार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोहम्मद अशरफ ने न सिर्फ Shah Rukh Khan के सबसे बड़े फैन क्लब की शुरुआत की। बल्कि वह इसके तहत शाहरुख की फिल्मों की फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी ऑर्गनाइज करते थे।
फोटो: Twitter@SRKUniverse
सिनेमा हॉल बुक करना, फर्स्ट डे फर्स्ट शो दिखाना
इसके लिए मोहम्मद अशरफ हर शहर में एक सिनेमा हॉल हायर कर लेते थे। कभी टी-शर्ट्स प्रिंट करवाते तो तभी एक्टर के नाम का केक काटते थे। इस बारे में मोहम्मद ने 2016 में हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया था। वह एक्टर के नाम पर चैरिटी इवेंट्स भी करवाते थे। मोहम्मद अशरफ शाहरुख से जुड़े हर इवेंट और एक्टिविटी को ऐसे सेलिब्रेट करते थे, जैसे कोई त्योहार हो। एक्टर के बर्थडे पर भी SRK Universe और मोहम्मद अशरफ हमेशा ही कुछ ग्रैंड प्लान करते थे। मोहम्मद अशरफ अपने आदर्श शाहरुख से कई बार मिल भी चुके थे।
फोटो: Twitter@SRKUniverse
एसआरके यूनिवर्स 35 देशों में एक्टिव
SRK Universe के ट्विटर पर अभी 5 लाख 57 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पेज पर भी 32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बताया जा रहा है कि मोहम्मद अशरफ मालदीव से अपने खर्चे पर इंडिया आते और यहां उनकी फिल्में देखते थे। मोहम्मद अशरफ वैसे तो मालदीव में एक कंपनी के एचआर हेड थे, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में लोग उन्हें एसआरके यूनिवर्स के फाउंडर के रूप में जानती थी।
मालदीव के रहने वाले Mohammad Ashraf, शाहरुख के जबरा फैन रहे। उन्हें एक्टर से कितना ज्यादा प्यार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोहम्मद अशरफ ने न सिर्फ Shah Rukh Khan के सबसे बड़े फैन क्लब की शुरुआत की। बल्कि वह इसके तहत शाहरुख की फिल्मों की फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी ऑर्गनाइज करते थे।
फोटो: Twitter@SRKUniverse
सिनेमा हॉल बुक करना, फर्स्ट डे फर्स्ट शो दिखाना
इसके लिए मोहम्मद अशरफ हर शहर में एक सिनेमा हॉल हायर कर लेते थे। कभी टी-शर्ट्स प्रिंट करवाते तो तभी एक्टर के नाम का केक काटते थे। इस बारे में मोहम्मद ने 2016 में हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया था। वह एक्टर के नाम पर चैरिटी इवेंट्स भी करवाते थे। मोहम्मद अशरफ शाहरुख से जुड़े हर इवेंट और एक्टिविटी को ऐसे सेलिब्रेट करते थे, जैसे कोई त्योहार हो। एक्टर के बर्थडे पर भी SRK Universe और मोहम्मद अशरफ हमेशा ही कुछ ग्रैंड प्लान करते थे। मोहम्मद अशरफ अपने आदर्श शाहरुख से कई बार मिल भी चुके थे।
फोटो: Twitter@SRKUniverse
एसआरके यूनिवर्स 35 देशों में एक्टिव
SRK Universe के ट्विटर पर अभी 5 लाख 57 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पेज पर भी 32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बताया जा रहा है कि मोहम्मद अशरफ मालदीव से अपने खर्चे पर इंडिया आते और यहां उनकी फिल्में देखते थे। मोहम्मद अशरफ वैसे तो मालदीव में एक कंपनी के एचआर हेड थे, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में लोग उन्हें एसआरके यूनिवर्स के फाउंडर के रूप में जानती थी।