शाहरुख की ‘जवान’ पर 7 जगह चली सेंसर बोर्ड की कैंची, नहीं सुनाई देगा NSG और राष्ट्रपति का जिक्र h3>
शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज को अब महज 14 दिन बचे हैं। ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के बाद बॉक्स ऑफिस एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म की राह देख रहा है। फैंस बेसब्र हैं। इसी बीच खबर है कि सेंसर बोर्ड ने एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। हालांकि, फिल्म में 7 जगहों पर बदलाव भी किए हैं। इसके साथ ही फिल्म की रनटाइम को भी घटाया गया है। ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। जबकि चर्चा है कि इससे पहले 28 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।
‘Jawan’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है। शाहरुख खान जहां फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं, वहीं उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, थलपति विजय और संजय दत्त कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ‘जवान’ को मिले सेंसर बोर्ड (CBFC) के सर्टिफिकेट की डिटेल कॉपी सामने आई है। इसमें फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव देखे जा सकते हैं, जबकि सुसाइड के एक सीन को भी छोटा किया गया है।
घटाया गया रनटाइम, 2 घंटे 40 मिनट की होगी ‘जवान’
‘जवान’ का टोटल रनटाइम घटाकर 169.18 मिनट किया गया है। यानी यह फिल्म 2 घंटे 40 मिनट और 19 सेकेंड लंबी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के डायलॉग्स में कुछ शब्द बदलने को कहा है। इसके साथ ही हिंसा वाले सीन्स में भी बदलाव का सुझाव दिया है। इस तरह फिल्म में कुल 7 बदलाव करने को कहा गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में ‘सिर कटी लाश के सीन’ को हटाने को कहा है। इसके साथ ही एक डायलॉग में ‘राष्ट्रपति’ का जिक्र है, जिसे बदलकर ‘हेड ऑफ स्टेट’ करने को कहा गया है।
‘जवान’ में CBFC ने किए हैं ये 7 बदलाव
- फिल्म में सुसाइड के सीन के ड्यूरेशन को घटाया गया।
- सिर कटी लाश के सीन को हटाया गया है।
- फिल्म में गैरजरूरी ‘राष्ट्रपति’ के रेफरेंस को हटाया गया। इसकी जगह ‘हेड ऑफ स्टेट’ कहा जाएगा। ‘ब्रेवरी मेडल’ के डायलॉग को भी रिप्लेस करने को कहा गया है।
- डायलॉग में इस्तेमाल ‘पैदा होके’ की जगह ‘तब तक बेटा वोट डालना…’ किया गया है।
- डायलॉग में ‘उंगली करना’ की जगह ‘उससे यूज करो’ का इस्तेमाल करने को कहा गया है। इसके साथ ही डायलॉग ‘घर, पैसा… की बुनियाद पर’ में ‘सम्प्रदाय’ शब्द जोड़ा गया है।
- ‘बिकॉज फॉरेन लैंग्वेज है…’ और ‘एक्सपर्ट ट्रेनर्स फ्रॉम माय कंपनी… मेरे खर्चे पर’, इन डायलॉग्स को भी बदलने को कहा गया है।
- फिल्म में ‘NSG’ के इस्तेमाल को गैरजरूरी माना गया है, उसे बदलकर IISG करने को कहा गया है।
‘जवान’ में सेंसर बोर्ड ने लगाए 7 कट्स/मॉडिफिकेशन
‘जवान’ में 6 एक्शन डायरेक्टर, कमांडो और पुलिस बने हैं शाहरुख
फिल्म में शाहरुख खान एक कमांडो विक्रम के रोल में नजर आएंगे। वह एक कमांडो टीम के लीडर के तौर पर दिखेंगे। जबकि फिल्म में उनका दूसरा अवतार बेटे का होगा, जो पुलिस अफसर है और उसका नाम आजाद है। फिल्म में शाहरुख के दोनों किरदारों में से एक नेगेटिव है। ‘रईस’ के बाद अपने ‘किंग खान’ को ग्रे शेड में फिर से देखने के लिए फैंस बेताब हैं। खासकर तब, जब फिल्म में 6 एक्शन डायरेक्टर हैं। अब इंतजार 7 सितंबर का है।
‘Jawan’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है। शाहरुख खान जहां फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं, वहीं उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, थलपति विजय और संजय दत्त कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ‘जवान’ को मिले सेंसर बोर्ड (CBFC) के सर्टिफिकेट की डिटेल कॉपी सामने आई है। इसमें फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव देखे जा सकते हैं, जबकि सुसाइड के एक सीन को भी छोटा किया गया है।
घटाया गया रनटाइम, 2 घंटे 40 मिनट की होगी ‘जवान’
‘जवान’ का टोटल रनटाइम घटाकर 169.18 मिनट किया गया है। यानी यह फिल्म 2 घंटे 40 मिनट और 19 सेकेंड लंबी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के डायलॉग्स में कुछ शब्द बदलने को कहा है। इसके साथ ही हिंसा वाले सीन्स में भी बदलाव का सुझाव दिया है। इस तरह फिल्म में कुल 7 बदलाव करने को कहा गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में ‘सिर कटी लाश के सीन’ को हटाने को कहा है। इसके साथ ही एक डायलॉग में ‘राष्ट्रपति’ का जिक्र है, जिसे बदलकर ‘हेड ऑफ स्टेट’ करने को कहा गया है।
‘जवान’ में CBFC ने किए हैं ये 7 बदलाव
- फिल्म में सुसाइड के सीन के ड्यूरेशन को घटाया गया।
- सिर कटी लाश के सीन को हटाया गया है।
- फिल्म में गैरजरूरी ‘राष्ट्रपति’ के रेफरेंस को हटाया गया। इसकी जगह ‘हेड ऑफ स्टेट’ कहा जाएगा। ‘ब्रेवरी मेडल’ के डायलॉग को भी रिप्लेस करने को कहा गया है।
- डायलॉग में इस्तेमाल ‘पैदा होके’ की जगह ‘तब तक बेटा वोट डालना…’ किया गया है।
- डायलॉग में ‘उंगली करना’ की जगह ‘उससे यूज करो’ का इस्तेमाल करने को कहा गया है। इसके साथ ही डायलॉग ‘घर, पैसा… की बुनियाद पर’ में ‘सम्प्रदाय’ शब्द जोड़ा गया है।
- ‘बिकॉज फॉरेन लैंग्वेज है…’ और ‘एक्सपर्ट ट्रेनर्स फ्रॉम माय कंपनी… मेरे खर्चे पर’, इन डायलॉग्स को भी बदलने को कहा गया है।
- फिल्म में ‘NSG’ के इस्तेमाल को गैरजरूरी माना गया है, उसे बदलकर IISG करने को कहा गया है।
‘जवान’ में सेंसर बोर्ड ने लगाए 7 कट्स/मॉडिफिकेशन
‘जवान’ में 6 एक्शन डायरेक्टर, कमांडो और पुलिस बने हैं शाहरुख
फिल्म में शाहरुख खान एक कमांडो विक्रम के रोल में नजर आएंगे। वह एक कमांडो टीम के लीडर के तौर पर दिखेंगे। जबकि फिल्म में उनका दूसरा अवतार बेटे का होगा, जो पुलिस अफसर है और उसका नाम आजाद है। फिल्म में शाहरुख के दोनों किरदारों में से एक नेगेटिव है। ‘रईस’ के बाद अपने ‘किंग खान’ को ग्रे शेड में फिर से देखने के लिए फैंस बेताब हैं। खासकर तब, जब फिल्म में 6 एक्शन डायरेक्टर हैं। अब इंतजार 7 सितंबर का है।