शादी में बहू आलिया से कम नहीं लगेंगी नीतू कपूर, इस डिजाइनर के आउटफिट्स में आएंगी नजर h3>
नई दिल्ली: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. हालांकि, रणबीर और आलिया ने शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू तक फाइनल हो चुका है. वहीं, अब खबर आ रही है कि रणबीर की शादी के लिए उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने कपड़ों की शॉपिंग कर ली है. वह रणबीर और आलिया की वेडिंग में मशहूर डिजाइनर के आउटफिट्स में नजर आएंगी.
नीतू ने डिजाइन करवा लिए आउटफिट्स
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बेटे रणबीर की शादी में फेमस डिजाइनर मनीष मलहोत्रा द्वारा तैयार किए गए आउटफिट्स में नजर आएंगी. बुधवार को नीतू ने मनीष मलहोत्रा के स्टोर से आउटफिट्स ले लिए हैं. टीम के कुछ सदस्य नीतू के साथ आउटफिट्स के पैकेट्स को स्टोर से बांद्र स्थित रणबीर के घर ले जाते हुए देखा गया है.
गुपचुप चल रहीं शादी की तैयारियां
ई-टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में हाल ही में बताया कि रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी. उनकी शादी की रस्में 13-14 अप्रैल से शुरू होंगी. वेडिंग वेन्यू पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कपल की शादी के लिए चेम्बूर स्थित आरके बंगलो को सजाया जा रहा है और ये तैयारियां गुपचुप तरीके से चल रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर 17 अप्रैल को सात फेरे लेंगे.
कपल का वेडिंग वेन्यू फाइनल?
कपूर परिवार (Kapoor Family) अपने ट्रेडिशन से काफी जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि रणबीर ने अपनी शादी के लिए किसी फाइव स्टार होटल या रिजॉर्ट नहीं बल्कि आरके बंगलो को चुना है. रिपोर्ट में एक सोर्स के आधार पर बताया गया कि कपूर फैमिली के लिए परिवार का मतलब पूरी दुनिया है. कपूर परिवार के लिए इस जनरेशन की शायद ये आखिरी शादी है, इसलिए वे इसे अपनी जड़ों के करीब रखना चाहते हैं.
बेहद खास है 17 तारीख
बता दें कि रणबीर और आलिया (Ranbir Alia Wedding) की शादी की तारीख यानी 17 अप्रैल न्यूमैरोलॉजी का खेल है. 17 तारीख को अगर आप जोड़ते हैं तो आपको कुल मिलता है 8 और आपको बता दें कि रणबीर कपूर का लकी नंबर आठ ही है. इस बात को आलिया भी खुलकर बोल चुकी हैं कि रणबीर का पसंदीदा और लकी नंबर आठ है. यही नहीं कई बार तो एक्ट्रेस रणबीर की आठ नंबर वाली कैप पहने हुए भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने ऐसे कपड़ों में कराया फोटोशूट, लोग बोले- कभी कुछ अच्छा भी पहन लिया करो
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
नई दिल्ली: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. हालांकि, रणबीर और आलिया ने शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू तक फाइनल हो चुका है. वहीं, अब खबर आ रही है कि रणबीर की शादी के लिए उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने कपड़ों की शॉपिंग कर ली है. वह रणबीर और आलिया की वेडिंग में मशहूर डिजाइनर के आउटफिट्स में नजर आएंगी.
नीतू ने डिजाइन करवा लिए आउटफिट्स
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बेटे रणबीर की शादी में फेमस डिजाइनर मनीष मलहोत्रा द्वारा तैयार किए गए आउटफिट्स में नजर आएंगी. बुधवार को नीतू ने मनीष मलहोत्रा के स्टोर से आउटफिट्स ले लिए हैं. टीम के कुछ सदस्य नीतू के साथ आउटफिट्स के पैकेट्स को स्टोर से बांद्र स्थित रणबीर के घर ले जाते हुए देखा गया है.
गुपचुप चल रहीं शादी की तैयारियां
ई-टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में हाल ही में बताया कि रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी. उनकी शादी की रस्में 13-14 अप्रैल से शुरू होंगी. वेडिंग वेन्यू पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कपल की शादी के लिए चेम्बूर स्थित आरके बंगलो को सजाया जा रहा है और ये तैयारियां गुपचुप तरीके से चल रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर 17 अप्रैल को सात फेरे लेंगे.
कपल का वेडिंग वेन्यू फाइनल?
कपूर परिवार (Kapoor Family) अपने ट्रेडिशन से काफी जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि रणबीर ने अपनी शादी के लिए किसी फाइव स्टार होटल या रिजॉर्ट नहीं बल्कि आरके बंगलो को चुना है. रिपोर्ट में एक सोर्स के आधार पर बताया गया कि कपूर फैमिली के लिए परिवार का मतलब पूरी दुनिया है. कपूर परिवार के लिए इस जनरेशन की शायद ये आखिरी शादी है, इसलिए वे इसे अपनी जड़ों के करीब रखना चाहते हैं.
बेहद खास है 17 तारीख
बता दें कि रणबीर और आलिया (Ranbir Alia Wedding) की शादी की तारीख यानी 17 अप्रैल न्यूमैरोलॉजी का खेल है. 17 तारीख को अगर आप जोड़ते हैं तो आपको कुल मिलता है 8 और आपको बता दें कि रणबीर कपूर का लकी नंबर आठ ही है. इस बात को आलिया भी खुलकर बोल चुकी हैं कि रणबीर का पसंदीदा और लकी नंबर आठ है. यही नहीं कई बार तो एक्ट्रेस रणबीर की आठ नंबर वाली कैप पहने हुए भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने ऐसे कपड़ों में कराया फोटोशूट, लोग बोले- कभी कुछ अच्छा भी पहन लिया करो
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें