शादी में पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर पहुंचा युवक: ग्वालियर में पुलिस ने दबोचा, रौब दिखाने के लिए कमर में लगाकर घूम रहा था – Gwalior News

3
शादी में पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर पहुंचा युवक:  ग्वालियर में पुलिस ने दबोचा, रौब दिखाने के लिए कमर में लगाकर घूम रहा था – Gwalior News

शादी में पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर पहुंचा युवक: ग्वालियर में पुलिस ने दबोचा, रौब दिखाने के लिए कमर में लगाकर घूम रहा था – Gwalior News

पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक कमलेश और उसके पिता फौजदार कटारे।

ग्वालियर में शादी समारोह के कार्यक्रम में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए चोरों की तलाश में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात चेकिंग पर निकली। एक मैरिज गार्डन में चेकिंग करने जा पहुंची तो वहां एक युवक पिस्टल के साथ मिला। वह अपने पिता की लाइसेंसी

.

पुलिस ने जब युवक को हिरासत में लेकर पिस्टल के बारे में पूछताछ की उसने बताया कि यह पिस्टल उसके पिता के नाम पर है, वह तो इसे सिर्फ रौब दिखाने के लिए साथ में लेकर आया था। इसका पता चलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पिस्टल को जब्त कर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर के थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया-

मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात प्रधान आरक्षक जितेन्द्र बरैया, बेताल यादव, सतीश कुमार, आरक्षक यतेंद्र राणा और धर्मेंद्र मांझी के साथ थाना क्षेत्र में हो ही शादी समारोह को चेक करते हुए बालाजी मैरिज गार्डन पहुंचे तो वहां पर पार्किंग में एक युवक दिखाई दिया, जिसकी कमर में पिस्टल लगी हुई थी।

QuoteImage

आवाज लगाई तो शादी की भीड़ में हुआ गुम

पुलिस ने उसे टोका और पास बुलाया तो युवक भीड़ में घुस गया और उसके पीछे लगी पुलिस ने कुछ देर की तलाश के बाद युवक को दबोच लिया। उसकी तलाशी में उससे पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उससे दस्तावेज मांगे तो पता चला कि पिस्टल उसके पिता के नाम पर है। जब पिता के बारे में पूछा तो उसका कहना था कि पिता घर पर हैं।

इसका पता चलते ही युवक को हिरासत में लेकर पिस्टल जब्त कर ली है। पुलिस ने जांच के बाद पकड़े गए विकास कटारे निवासी पिंटो पार्क तथा उसके पिता कमलेश कटारे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पकड़े गए युवक से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने आया था।

पुलिस पूछताछ में जुटी

मामले की जानकारी देते हुए थाटीपुर थाना सर्किल के सीएसपी राजीव जंगले का कहना है कि थाटीपुर थाना पुलिस ने एक युवक को पिता की लाइसेंसी पिस्टल के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक से पिस्टल जब्त कर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News