शादी-ब्याह वालों को महंगा खरीदना होगा सोना | Married people will have to buy expensive gold | Patrika News h3>
इंदौर में सोना नकदी में पहुंचा 54650 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी उछलकर 70100 रुपए प्रति किलो के स्तर पर
इंदौर
Published: April 18, 2022 06:17:57 pm
इंदौर. रूस-यूक्रेन जंग का असर शेयर बाजार से लेकर चौतरफा दिख रहा है। निवेशक भी इस समय सहमे हुए हैं और सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी दिख रही है। वैश्विक बाजारों में ई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1997.80 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1997.50 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 26.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 26.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 54650 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 7010० रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 55000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा ७०250 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी के दाम उछले
ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढऩे के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आया है। शनिवार के मुकाबले सोना 650 रुपए बढक़र 54650 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 500 रुपए बढक़र 70100 रुपए प्रति किलो पर पहुंची। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1997.80 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1997.50 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 26.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 26.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज सोने का वायदा भाव 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 53,565 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा। यह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव है। इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी 1 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा और यह 70,377 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई। सोने और चांदी का वायदा भाव मई की ट्रेडिंग के हिसाब से तय हुआ है।
शादी-ब्याह वालों को महंगा खरीदना होगा सोना
शादियों का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन इस सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला सोना अब नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है। आरटीजीएस पर सोना 55000 रुपए प्रति दस ग्राम पर जा पहुंच है। गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमत लगातार बढ़ रही है। वैश्विक बाजार में कीमत बढऩे के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दिख रहा है। दरअसल, रूस-यूक्रेन जंग का असर शेयर बाजार से लेकर चौतरफा दिख रहा है। निवेशक भी इस समय सहमे हुए हैं और सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ बढ़ रहे हैं।
शादी-ब्याह वालों को महंगा खरीदना होगा सोना
अगली खबर

इंदौर में सोना नकदी में पहुंचा 54650 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी उछलकर 70100 रुपए प्रति किलो के स्तर पर
इंदौर
Published: April 18, 2022 06:17:57 pm
इंदौर. रूस-यूक्रेन जंग का असर शेयर बाजार से लेकर चौतरफा दिख रहा है। निवेशक भी इस समय सहमे हुए हैं और सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी दिख रही है। वैश्विक बाजारों में ई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1997.80 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1997.50 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 26.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 26.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 54650 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 7010० रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 55000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा ७०250 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी के दाम उछले
ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढऩे के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आया है। शनिवार के मुकाबले सोना 650 रुपए बढक़र 54650 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 500 रुपए बढक़र 70100 रुपए प्रति किलो पर पहुंची। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1997.80 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1997.50 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 26.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 26.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज सोने का वायदा भाव 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 53,565 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा। यह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव है। इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी 1 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा और यह 70,377 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई। सोने और चांदी का वायदा भाव मई की ट्रेडिंग के हिसाब से तय हुआ है।
शादी-ब्याह वालों को महंगा खरीदना होगा सोना
शादियों का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन इस सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला सोना अब नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है। आरटीजीएस पर सोना 55000 रुपए प्रति दस ग्राम पर जा पहुंच है। गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमत लगातार बढ़ रही है। वैश्विक बाजार में कीमत बढऩे के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दिख रहा है। दरअसल, रूस-यूक्रेन जंग का असर शेयर बाजार से लेकर चौतरफा दिख रहा है। निवेशक भी इस समय सहमे हुए हैं और सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ बढ़ रहे हैं।
शादी-ब्याह वालों को महंगा खरीदना होगा सोना
अगली खबर