मुंबई: जस्ट-मैरिड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बुधवार को ट्वीट कर अपने और उनकी पत्नी, फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के प्रति दिखाए गए प्यार और पॉजिटिविटी के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से मुझे और नताशा को सभी से बहुत प्यार और पॉजिटिविटी मिली है, इसलिए मैं हर किसी को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’
वरुण ने साझा की थीं प्यार भरी फोटोज
वरुण (Varun Dhawan) ने अपने बचपन के प्यार नताशा से रविवार को अलीबाग के द मेंशन हाउस रिसॉर्ट में शादी कर ली. महामारी के कारण, शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. रविवार से वरुण धवन (Varun Dhawan) इंस्टाग्राम पर शादी के विभिन्न पलों को साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘लाइफ लॉन्ग लव अब आधिकारिक बन गया.’
Thank you for making this happen @shaadisquad pic.twitter.com/odyyRF0B95
— VarunDhawan (@Varun_dvn) January 27, 2021
वरुण धवन का आया ट्वीट
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बीते दिनों दोनों ने सादगी के साथ अपने करीबियों के मौजूदगी में सात जन्मों के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया. अब इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लोगों ने नए जोड़े को खूब बधाइयां दी हैं.
कल होगा दोनों का रिसेप्शन
बता दें, दोनों के रिसेप्शन की खबरें सामने आई थीं. कहा गया कि 2 फरवरी को दोनों का रिसेप्शन होगा. दोनों जल्द ही हनीमून पर भी रवाना होने वाले हैं. अलीबाग से वरुण और नताशा कल मुंबई लौट आए हैं. मुंबई के एक रिसॉर्ट में इनका रिसेप्शन होगा.
ये भी पढ़ें: Varun Dhawan ने अपनी दुल्हनिया Natasha Dalal को किया KISS, PHOTO हुई VIRAL
ये भी पढ़ें: Varun-Natasha Wedding: संगीत सेरेमनी में खूबसूरत दिखीं Natasha Dalal, सामने आई पहली फोटो