शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, बाद में मुकरा: लिव-इन पार्टनर के खिलाफ युवती ने दर्ज कराया केस; भाजयुमो नेता पर धमकाने का आरोप – Khandwa News

16
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, बाद में मुकरा:  लिव-इन पार्टनर के खिलाफ युवती ने दर्ज कराया केस; भाजयुमो नेता पर धमकाने का आरोप – Khandwa News

शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, बाद में मुकरा: लिव-इन पार्टनर के खिलाफ युवती ने दर्ज कराया केस; भाजयुमो नेता पर धमकाने का आरोप – Khandwa News

इंदौर में रहने वाली एक युवती ने खंडवा के कैफे संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। फायनेंस कंपनी में जॉब करने वाली युवती ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे लिव इन में रखा और धोखा दे दिया।

.

केस के बाद आरोपी डेढ़ महीने से फरार है, पीड़िता ने खंडवा के बीजेपी नेता को आरोपी का दोस्त बताते हुए, उसपर धमकाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत इंदौर पुलिस कमिश्नर से की गई है।

ढाई साल तक लिव इन में रहा आरोपी

जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय युवती ने इंदौर के भंवरकुआं थाने में 19 फरवरी को रिपोर्ट कराई थी। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी अंकित यादव खंडवा के हरसूद का रहने वाला है। वह हरसूद में कैफे चलाता है। उससे ढाई साल पहले दोस्ती हुई थी। तभी से वह उसके साथ लिव इन में रही थी।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंकित ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन, अब वह शादी से मुकर गया। यहां तक की 30 दिसंबर 2024 की रात 10 बजे अंकित उसके घर पहुंचा और मोबाइल लेकर सारे फोटो-वीडियो और चैट डिलीट कर दिए। सोशल मीडिया और कॉल पर भी ब्लॉक कर दिया।

भाजयुमो जिला मंत्री पर धमकाने का आरोप

युवती ने आरोपी के एक दोस्त द्वारा धमकाए जाने की शिकायत पुलिस कमिश्नर इंदौर से की है। शिकायत में बताया कि वह 22 मार्च को हाईकोर्ट में अंकित यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर आपत्ति लेने गई थी, तब वहां अंकित यादव के दोस्त भावेश नागड़ा ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।

इसके पहले 12 मार्च को जिला न्यायालय में मुझे अंकित यादव ने धमकाया था। अंकित ने कहा, अगर समझौता नहीं किया तो किसी भी दिन तुझे मरवा दूंगा। इधर, पीड़िता ने दावा किया कि अंकित के खिलाफ हरसूद थाने में आपराधिक मामले दर्ज है।

वह कई अपराधों में लिप्त रह चुका है। वहीं उसका दोस्त भावेश नागड़ा भी राजनीति में रसूख रखता है, वर्तमान में भावेश भाजपा युवा मोर्चा में जिला मंत्री के पद पर है।

आरोपी अंकित का दोस्त भाजयुमो नेता भावेश नागड़ा।

पीड़िता बोलीं- वो ढ़ाई साल तक मेरे टुकडों पर पला

24 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह बचपन से इंदौर में रहती है, जबकि उसका परिवार खरगोन जिले का रहने वाला है। इंदौर में ग्रेजुएशन के बाद से वह फायनेंस कंपनी में जॉब करती है। भंवरकुआं क्षेत्र में खुद मकान है। ढाई साल पहले अंकित यादव से परिचय हुआ था, इसी बीच हमने एक-दूसरे का नंबर शेयर कर लिया। फोन पर बात करने लगे और फिर अंकित मुझसे मिलने इंदौर आता रहा।

अंकित यादव का हरसूद (छनेरा) में कैफे है, इस कारण वह छनेरा में रहता था। बाद में उसने कैफे को अपने भाई के सुपुर्द कर दिया और इंदौर आ गया। यहां 14 मई 2023 से हम दोनों साथ रहने लगे। दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था, इस कारण लिव इन में रहने लगे।

ढाई साल तक वह मेरे पास रहा, इस दौरान उसने कोई नौकरी तक नहीं की। उसका सारा खर्च मैंने उठाया। अब उसके दोस्त कहते है कि पैसे लेकर समझौता कर लो। जो मेरे टुकडों पर पला रहा, वो मुझे क्या देगा। अब या तो वह शादी कर ले या फिर धोखेबाजी की सजा भुगते।

भंवरकुआं टीआई राजकुमार यादव ने बताया-

युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरसूद में दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। उसके दोस्त और पिता से भी पूछताछ की गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आरोपी को एक-दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News