‘शादीशुदा थीं परवीन बाबी’, महेश भट्ट का दावा- पाकिस्तान में मिलने आया था लापता पति

6
‘शादीशुदा थीं परवीन बाबी’, महेश भट्ट का दावा- पाकिस्तान में मिलने आया था लापता पति


‘शादीशुदा थीं परवीन बाबी’, महेश भट्ट का दावा- पाकिस्तान में मिलने आया था लापता पति

Image Source : INSTAGRAM
परवीन संग रिश्ते पर महेश भट्ट ने की बात

महेश भट्ट जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे, उससे कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे। महेश भट्ट हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं और कई बार अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुद भी खुलकर बात कर चुके हैं। उन्होंने परवीन बाबी से अपने रिश्ते पर भी कई बार खुलकर बात की है। अब एक बार फिर डायरेक्टर ने उन दिनों के बारे में बात की जब वह परवीन बाबी को डेट कर रहे थे। परवीन बाबी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने बताया कि जब अभिनेत्री उनके साथ रिलेशनशिप में थीं, वह शादीशुदा थीं। उन्होंने बताया कि परवीन के पति उन्हें छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे और अक्सर परवीन बाबी की मां उनसे इस बारे में बात करती थीं।

शादीशुदा थीं परवीन बाबी

बीबीसी के साथ बातचीत में महेश भट्ट ने परवीन बाबी और उनके लापता पति के बारे में बात की। उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री को याद करते हुए कहा- ‘परवीन की शादी के बारे में मुझे बाद में पता चला। मुझे जब इसके बारे में पता चला, हम रिश्ते में आ चुके थे। परवीन खुद तो इस बारे में बहुत कम बात करती थीं, लेकिन उनकी मां कभी-कभी जूनागढ़ में मिलने आती थीं, जिनसे मेरी इस बारे में बात होती थी, क्योंकि तब मैं परवीन के साथ रह रहा था। इसी दौरान ये चर्चा हुई थी कि परवीन बाबी की एक बार शादी हुई थी, लेकिन जिस शख्स से उनकी शादी हुई वो पाकिस्तान चला गया।’

2003 में महेश भट्ट से मिलने आए थे परवीन बाबी के पति

महेश भट्ट ने आगे कहा- ‘साल 2003 में जब मैं एक फिल्म फेस्टिवल के सिलसिले में पाकिस्तान गया था। वहां मुझे किसी ने आकर कहा कि कोई आपसे मिलना चाहता है,लेकिन मैं उनसे नहीं मिल पाया। मैंने ये नहीं कहा था कि मैं उनसे नहीं मिलना चाहता, लेकिन किसी वजह से मुलाकात हो ही नहीं पाई। मैं सोच रहा था कि आखिर कोई मुझसे क्यों मिलना चाहेगा? मैं कभी भी ऐसा इंसान नहीं रहा, जिसने किसी के लिए अपने दरवाजे बंद किए हों।’

परवीन संग रिलेशनशिप के दौरान शादीशुदा थे महेश भट्ट

बता दें, जब महेश भट्ट, परवीन बाबी संग रिलेशनशिप में आए थे फिल्ममेकर पहले से शादीशुदा थे। उन दिनों महेश, किरण भट्ट संग शादीशुदा थे और पूजा भट्ट के पिता बन चुके थे। लेकिन, बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। महेश भट्ट खुद कई बार परवीन बाबी संग अपने रिश्ते के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने इसी इंटरव्यू में परवीन बाबी संग अपने अलग होने की वजह का भी खुलासा किया और बताया कि यह बेहद दर्दनाक था।

parveen babi

Image Source : INSTAGRAM

परवीन बाबी, महेश भट्ट

परवीन बाबी से ब्रेकअप दर्दनाक था

महेश भट्ट ने कहा- ‘परवीन से ब्रेकअप दर्दनाक था, लेकिन उनकी हालत लगातार खराब हो रही थी। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह सुसाइड करने वाली स्टेज पर पहुंच गई थीं। ऐसे में मैंने खुद को उनसे अलग करना ही ठीक समझा। मैं देख सकता था, वो सुसाइड की ओर बढ़ रही थी, लेकिन मेरे पास उसके साथ इन सबसे गुजरने की एनर्जी नहीं थी। उसके बाद हम अलग हो गए। वह सिजोफ्रेनिया से जूझ रही थीं, उन्हें हमेशा यही डर लगा रहता था कि कोई उन्हें मार डालेगा। इस डर के चलते वह एक जानवर की तरह एक कोने में पड़ी रहती थीं।’ परवीन की ऐसी हालत देखकर महेश भट्ट हार गए थे। उन्होंने तमाम कोशिशें करने के बाद, खुद को अभिनेत्री से अलग कर लिया।

Latest Bollywood News