नई दिल्ली: बांग्लादेश के ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन काली पूजा में पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों ने जान से मारने की धमकी दी. धमकी मिलने के बाद शाकिब अल हसन ने माफी मांग ली. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर में जाने से क्यों डरते हो?
कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘क्यूं डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी? यूँही कोई इतना नहीं घबराता, हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता, खुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों से आकर्षित करता है? पूछो ख़ुद से….’
एक और ट्वीट में कंगना ने कहा, ‘उनके पास आपके सवालों का जवाब नहीं है. वो आपका घर तोड़ देते हैं, जेल में डाल देते हैं, आपकी आवाज को दबाते हैं या फिर आपके डिजिटल माध्यमों को बंद करा देते हैं. किसी की डिजिटल पहचान को बंद करा देना वर्चुअल दुनिया में हत्या जैसा है. इसके खिलाफ कड़े कानून होने चाहिए. ‘
इसके अलावा कंगना रनौत ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘अपने ही देश में एक गुलाम की तरह व्यवहार किए जाने की वजह से बीमार और थक गए हैं. हम अपने त्यौहार नहीं मना सकते, सच नहीं बोल सकते और अपने पूर्वजों की रक्षा नहीं कर सकते हैं, हम आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकते. इस तरह का जीवन जीने का क्या फायदा.
@jack @Twitter @TwitterIndia your bias and Islamist’s propaganda is embarrassing, why did you suspend @TIinExile ? Because he busted fake narratives of our history? Shame on you, waiting for the day when you will be banned in India, hope @PMOIndia takes action against twitter.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 18, 2020
कंगना ने इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जैक, ट्विटर और ट्विटर इंडिया आप पक्षपात करते हो और इस्लामिस्ट प्रोपेगैंडा फैलाते हो, जोकि निराशाजनक है. आप टिन एक्साइल का अकाउंट सस्पेंड क्यों नहीं करते? क्योंकि वे हमारे इतिहास के फर्जी किरदार गढ़ रहा है? आप पर शर्म आती है, उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब आप उसे भारत में प्रतिबंध करेंगे. पीएमओ इंडिया को ट्विटर के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.’
दरअसल, मामला ये है कि शाकिब अल हसन 16 नवंबर को कोलकाता काली पूजा करने पहुंचे थे. इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली और उन्होंने माफी मांग ली. शाकिब अल हसन ने इस काली पूजा का लाइव वीडियो अपने फेसबुक हैंडल से शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: बिहार में किशोरी को जिंदा जलाने के मामले में भड़कीं Kangana Ranaut, ट्वीट कर Liberals को घेरा