शहाबुद्दीन के दोस्त थे पप्पू यादव, हमारे प्रवक्ता नहीं हैं: कांग्रेस नेता के बयान से हेना शहाब ने झाड़ा पल्ला

12
शहाबुद्दीन के दोस्त थे पप्पू यादव, हमारे प्रवक्ता नहीं हैं: कांग्रेस नेता के बयान से हेना शहाब ने झाड़ा पल्ला

शहाबुद्दीन के दोस्त थे पप्पू यादव, हमारे प्रवक्ता नहीं हैं: कांग्रेस नेता के बयान से हेना शहाब ने झाड़ा पल्ला

सीवान लोकसभा से कुल चौथी बार लेकिन पहली बार निर्दलीय लड़ रहीं आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब (हिना शहाब) ने कांग्रेस में शामिल जाप नेता पप्पू यादव के इस बयान का खंडन कर दिया है कि वो चुनाव जीत जाती हैं तो वो इंडिया गठबंधन की जीत होगी। हेना शहाब ने कहा कि पप्पू यादव उनके शौहर (मोहम्मद शहाबुद्दीन) के दोस्त थे लेकिन वो उनके प्रवक्ता नहीं हैं। पूर्णिया सीट से खुद निर्दलीय लड़े पप्पू यादव ने रविवार को कहा था कि हेना शहाब सेकुलर नेता हैं और सीवान में एनडीए को वो ही हरा सकती हैं। पप्पू यादव ने कहा था कि सीवान में हेना की जीत, इंडिया कैंप की जीत होगी। वैसे, हेना शहाब ने यह भी कहा है कि सीवान की जनता जो कहेगी वो करेंगे।

पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वो 18 मई को सीवान जाएंगे और हेना शहाब का प्रचार करेंगे। लेकिन वो नहीं गए। इस सवाल पर हेना शहाब ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं है। वो प्रचार में व्यस्त हैं और उनका भी व्यस्त कार्यक्रम होगा। हेना शहाब ने कहा- “पप्पू यादव मेरे शौहर के दोस्त थे। पारिवारिक संबंध हैं लेकिन वो हमारे प्रवक्ता नहीं हैं। मैं बहुत पहले निर्णय ले चुकी हूं और सबके सामने रख चुकी हूं। सीवान जिला मेरा परिवार है, सीवान परिवार के सभी लोगों का जो मशविरा होगा वो करूंगी।”

आरजेडी ने शहाबुद्दीन को भुला दिया, शोकसभा तक नहीं की; सीवान से निर्दलीय लड़ने पर बोलीं हिना शहाब

सीवान से जीतने की सूरत में महागठबंधन में जाने के सवाल पर हेना शहाब ने कहा- “जो बात छनकर आ रही है कि मैं किसी दल में जाऊंगी, ये बात नहीं है। ये बात आप लोग कहेंगे, मेरे सीवान के लोग कहेंगे तो कोई बात बनेगी। सीवान परिवार से बढ़कर कोई नहीं।” महागठबंधन में जाने की तैयारी के सवाल पर हेना ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, उनका फैसला सीवान परिवार करेगा।

पप्पू यादव ने रविवार को पटना में कहा था कि सीवान के सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोग हेना शहाब को अपनी बेटी-बहू मानकर चाहते हैं कि वो उनका प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा कि हमारे नेता 20 मई के बाद वहां कैंप करेंगे और पूरी ताकत के साथ वहां रहेंगे। हेना शहाब का किसी दल या गठबंधन से दूरी बनाने के कड़े स्टैंड को देखते हुए पप्पू यादव ने अब कहा है कि उनकी जरूरत महसूस होगी तो वो भी जाएंगे। पप्पू ने कहा था कि वो इंडिया गठबंधन के साथ हैं लेकिन सीवान में हेना शहाब का समर्थन उनके लिए पारिवारिक निर्णय है। वो जब तक जिंदा रहेंगे, शहाबुद्दीन के परिवार के साथ खड़े रहेंगे।

अकूत संपत्ति की मालकिन हैं हिना शहाब, कई FIR भी; सीवान में शहाबुद्दीन की विरासत संभालने की कितनी चुनौती?

पप्पू यादव ने सीवान के अलावा पाटलिपुत्र में मीसा भारती, सारण में रोहिणी आचार्या और पटना साहिब में अंशुल अविजित का प्रचार करने की भी बात की। उन्होंने कहा- “लालू प्रसाद की भावना और उनका सम्मान आहत ना हो, मेरी दिली इच्छा है कि मीसा और रोहिणी चुनाव जीतें। मीसा को मैंने आश्वस्त किया है कि मेरी जहां जरूरत हो, तन-मन-धन से मैं आपके साथ हूं।”

सीवान में 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान है। हेना शहाब इस सीट से 2009, 2014 और 2019 में आरजेडी के टिकट पर लड़ और हार चुकी हैं। उनके पति शहाबुद्दीन इस सीट से 1996 से 2004 तक लगातार चार बार जीते। आखिरी चुनाव शहाबुद्दीन जेल में बंद रहते हुए जीते थे। शहाबुद्दीन के निधन के बाद लालू यादव की पार्टी आरजेडी में अनदेखी से नाराज हेना शहाब निर्दलीय लड़ रही हैं।

सीवान में हिना शहाब ने किया निर्दलीय नामांकन, भगवा और पीला गमछा पहने दिखे समर्थक

हेना शहाब के सामने आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी हैं जो सीवान विधानसभा सीट के विधायक हैं। जेडीयू ने मौजूदा एमपी कविता सिंह का टिकट काटकर विजयलक्ष्मी कुशवाहा को टिकट दिया है। विजयलक्ष्मी के पति रमेश कुशवाहा मार्च में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे। सीवान में कुल 13 कैंडिडेट मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला आरजेडी, जेडीयू और हेना शहाब के बीच है। सीवान लोकसभा के अंदर आने वाली छह विधानसभा सीटों में तीन पर आरजेडी, दो पर सीपीआई-माले और एक पर भाजपा का कब्जा है। 2019 के चुनाव में सारी सीटों पर जेडीयू कैंडिडेट को बढ़त मिली थी।

8 दिनों के भीतर दूसरी बार कल बिहार आएंगे पीएम मोदी, पटना में रुकेंगे; 21 को सीवान और पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा

सीवान सीट पर शहाबुद्दीन के जमाने में सीपीआई-माले से आरजेडी का मुकाबला होता था। अब ये दोनों दल महागठबंधन में साथ हैं। सीवान सीट पर मंगलवार 21 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है जो जेडीयू की कैंडिडेट के लिए वोट मांगने आ रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News