शहर से गांव में 3 रुपए तक सस्ती बिजली: प्रीपेड मीटर वालों को 25 पैसे/यूनिट का फायदा, जानिए बिहार में क्या है नई दरें – Patna News h3>
बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। राज्य में 2.12 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता है। इसमें करीब 1 करोड़ 25 लाख ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट कम बिजली का बिल भुगतान करना पड़ेगा।
.
इसी तरह स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी।
शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 15 हजार 995 करोड़ रुपए अनुदान की मंजूरी दी है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 652 करोड़ का अधिक है।
50 यूनिट से अधिक खपत करने वाले ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को अभी 50 यूनिट तक 7.42 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है। जिस पर 5.45 रुपए सब्सिडी मिलती है। इन उपभोक्ताओं को अब नई दर के हिसाब से 1.97 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना होगा।
वहीं, 50 से अधिक यूनिट खपत करने ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 7.96 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है। जिसपर 4.97 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी मिलती है। इन उपभोक्ताओं को अब 2.45 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना होगा। यानी अब 50 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट कम भुगतान करना पड़ेगा।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली
बिहार के 63 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रखे उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली खपत करने पर 7.42 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है। जिसपर सरकार की ओर से 3.30 रुपए सब्सिडी मिलती है। नई दर के लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को अब 4.12 रु/यूनिट की दर से बिल देना होगा।
वहीं, 100 यूनिट से अधिक खपत करने पर 8.95 प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता है। जिस पर प्रति यूनिट 3.43 रुपए सब्सिडी मिलती है। इन उपभोक्ताओं को अब नई दर के लागू होने पर 5.52 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल देना होगा।
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि-
सरकार सस्ती बिजली के वादे को लगातार निभा रही है। बिजली के उत्पादन, संचरण और वितरण में बढ़ती लागत के कारण निर्धारित विद्युत दर काफी अधिक होता है। राज्य सरकार ने अनुदान देकर इसे कम कर दिया है।
यह राशि अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक हर महीने एक हजार 332 करोड़ रुपए की दर से दी जाएगी। यह भुगतान भारतीय रिजर्व बैंक के जरिए सीधे NTPC लिमिटेड को किया जाएगा, ताकि बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो और उपभोक्ताओं को तय दर पर बिजली मिलती रहे।
——————-
ये भी पढ़ें…
1 यूनिट बिजली खर्च करें या 500,देना होगा एक रेट:बिहार में वन टैरिफ प्लान की तैयारी में कंपनी; फिलहाल दो स्लैब सिस्टम में अलग-अलग दर
बिहार में बिजली दर का स्लैब खत्म होगा। आप कम बिजली का इस्तेमाल करें या ज्यादा। बिजली की दर प्रति यूनिट एक ही होगी। बिहार सरकार राज्य में वन टैरिफ प्लान लागू करने जा रही है। इसके बाद उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2.20 से 4.25 रुपए तक लग सकता है। वन टैरिफ का सीधा मतलब है कि आप एक यूनिट बिजली उपभोग करें या पांच सौ यूनिट। बिजली के प्रति यूनिट का दर एक ही रहेगा। पूरे बिहार को सिर्फ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बांटा जाएगा। शहरी क्षेत्र के कंज्यूमर को 4.25 रुपए तो ग्रामीण इलाकों में 2.20 के दर से बिजली मिल सकती है। पूरी खबर पढ़िए