शर्लिन चोपड़ा ने महेश भट्ट और रामगोपाल वर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, रिजेक्शन पर छलका दर्द
Sherlyn Chopra ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में एक तेलुगू फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की कुछ और फिल्में कीं। साल 2005 में फिल्म ‘टाइम पास’ से शर्लिन ने बॉलीवुड में कदम रखे। इसके बाद वह ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ और ‘रकीब’, ‘रेड स्वास्तिक’, ‘दिल बोले हड़िप्पा’ और ‘कामसूत्र 3डी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन उनकी बॉलीवुड की जर्नी बहुत ही मुश्किलों भरी रही और काफी रिजेक्शन झेला।
‘तुम में वो बात नहीं, नमकीन नहीं हो’
शर्लिन ने ‘फ्री प्रेस जर्नल’ से बातचीत में कहा कि उन्हें बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। शर्लिन ने बताया, ‘पूरी इंडस्ट्री ने मुझे रिजेक्ट कर दिया। महेश भट्ट और राम गोपाल वर्मा ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। मैं कारण नहीं जानती। वो बस यही कहते, ‘नहीं तुम में वो बात नहीं है। नमकीन नहीं हो। वैसे अभी मैं दुनिया भर का सोडियम ले कर चल रही हूं। लेकिन यह ठीक है। दुनिया-जहां ने मेरा सपोर्ट किया है। मुझे परवाह नहीं है क्योंकि भगवान मेरे साथ है। आज मेरे पास सभी अच्छी चीजें हैं। मुझे सभी से बहुत सम्मान मिला है।’
Sherlyn Chopra-Rakhi Sawant: कैसे हुई राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा की दोस्ती?
जब सुसाइड का सोचने लगी थीं शर्लिन
शर्लिन चोपड़ा ने आगे खुलासा किया कि बार-बार रिजेक्ट किए जाने और असफलता के कारण वह सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थीं। पिता की मौत के बाद तो वह और टूट गई थीं। लेकिन शर्लिन चोपड़ा ने किसी तरह खुद को संभाला और आज वह अपने पैरों पर खड़ी हैं। अब शर्लिन चोपड़ा की ख्वाहिश किसी ऐसे अमीर आदमी से शादी करने की है, जो अरबपति हो, लेकिन ऐसा हो, जो वफादार हो और झूठ न बोलता हो।