शराब तस्कर अजीत हत्याकांड में एसपी सख्त: 8 आरोपी गिरफ्तार, अन्य संदिग्धों की तलाश जारी; पुलिस ने जनता से मांगी मदद – Deoria News

3
शराब तस्कर अजीत हत्याकांड में एसपी सख्त:  8 आरोपी गिरफ्तार, अन्य संदिग्धों की तलाश जारी; पुलिस ने जनता से मांगी मदद – Deoria News

शराब तस्कर अजीत हत्याकांड में एसपी सख्त: 8 आरोपी गिरफ्तार, अन्य संदिग्धों की तलाश जारी; पुलिस ने जनता से मांगी मदद – Deoria News

नवीन सिंह बघेल| देवरिया15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • देवरिया में ग्राम प्रधान अजीत सिंह हत्याकांड की समीक्षा: SP विक्रान्त वीर ने खुद की निगरानी, 8 आरोपी अब तक गिरफ्तार बनकटा, श्रीरामपुर, खामपार और भाटपार रानी पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, आमजन से सूचना देने की अपील

देवरिया में पिछले साल दीपावली के दिन हुए ग्राम प्रधान और कुख्यात शराब तस्कर अजीत सिंह हत्याकांड की जांच अब रफ्तार पकड़ रही है। रविवार को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने थाना बनकटा में मामले की गहन समीक्षा की और हत्या से जुड़े संभावित आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।

उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ल और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह भी मौजूद रहे। चार थानों — बनकटा, श्रीरामपुर, खामपार और भाटपार रानी — की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

गांव-गांव तलाशी, आमजन से संवाद SP विक्रान्त वीर ने तलाशी अभियान के दौरान आमजन से संवाद स्थापित किया। उन्होंने अपील की कि यदि किसी को भी आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को बताएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

बीते साल दीपावली पर हुई थी हत्या 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के दिन ग्राम जंजीरहा निवासी अजीत सिंह उर्फ जड़ी पुत्र ध्रुवजी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में मृतक के पिता ध्रुवजी सिंह ने थाना बनकटा में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस जांच में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनकी पहचान प्रदीप मद्धेशिया पुत्र रामउदय मद्धेशिया, दीपक मद्धेशिया उर्फ टमाटर पुत्र दुर्गा मद्धेशिया, पंकज जायसवाल पुत्र स्व. झुम्मन जायसवाल, राकेश कुशवाहा पुत्र चंद्रेश्वर कुशवाहा, अखिलेश उर्फ दरोगा कुशवाहा पुत्र हरिश्चंद्र कुशवाहा, राजू चौरसिया पुत्र रामजी चौरसिया (सभी निवासी सोहनपुर), प्रमोद सिंह पुत्र परमानंद सिंह (निवासी अहिरौली बघेल), अंकित गौड़ पुत्र रघुनाथ गौड़ (निवासी सोहनपुर) के रूप में हुई है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

एसपी देवरिया विक्रान्त वीर ने कहा-जांच पूरी गंभीरता से चल रही है। जल्द ही फरार अभियुक्त भी सलाखों के पीछे होंगे। आमजन से अपील है कि निष्पक्ष जांच में सहयोग करें।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News