शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचे प्रिंसिपल: लड़खड़ाने लगे तो पकड़ाए; कहा-5 महीने से नहीं मिली सैलरी, पीना मजबूरी है – Muzaffarpur News

2
शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचे प्रिंसिपल:  लड़खड़ाने लगे तो पकड़ाए; कहा-5 महीने से नहीं मिली सैलरी, पीना मजबूरी है – Muzaffarpur News

शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचे प्रिंसिपल: लड़खड़ाने लगे तो पकड़ाए; कहा-5 महीने से नहीं मिली सैलरी, पीना मजबूरी है – Muzaffarpur News

‘शराब पीना मेरी मजबूरी है। नहीं पिएंगे तो जिएंगे कैसे। सरकार ने 5 महीने से वेतन रोक कर रखा है। स्कूल में मीड डे मील बंद है, खिचड़ी नहीं बन रही। कैसे स्कूल को चला रहे हैं, समझ सकते है।’

.

ये बातें मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड में धर्मपुर पूर्वी के राजकीय मध्य स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार ने नशे में कही है।

दरअसल, रविवार को स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचे थे। जब ध्वजारोहण का समय हुआ, तो वह लड़खड़ाते हुए आगे बढ़े। इस दौरान संभलने की काफी कोशिश की, लेकिन वो नहीं संभल पाए। इसके बाद उन्होंने कहा हम झंडा नहीं फहरा सकता।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रामपुर हरि थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिंसिपल को हिरासत में लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद प्रिंसिपल को अरेस्ट किया गया।

प्रिंसिपल संजय कुमार शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे।

अमूमन शराब के नशे में स्कूल आते हैं प्रिंसिपल

स्थानीय अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ‘प्रिंसिपल संजय कुमार रामपुर हरि के सरकारी स्कूल में 3 साल से कार्यरत हैं। अमूमन शराब के नशे में स्कूल आते हैं। शराब पीकर क्लास में बच्चों को पढ़ाते हैं।

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन हो रहा था। इसी दौरान प्रिंसिपल नशे में स्थानीय लोगों से बकझक कर रहे थे। विवाद बढ़ाने पर घटना की सूचना रामपुर हरी थाने की पुलिस को दी गई। जिसके बाद हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया।’

हेडमास्टर को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

विधायक ने जताई नाराजगी

मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि ‘देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था। गणतंत्र दिवस पर किसी शिक्षक को शराब पी कर स्कूल आना निंदनीय है। प्रिंसिपल ने तिरंगा का अपमान किया है।’

वहीं, मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने जिद के कारण शराबबंदी किए हैं, जबकि बिहार में कही शराब बंद नहीं है। बिहार के हर चौक-चौराहों पर शराब मिलती है। शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

नशे में तिरंगे को टच करना अपराध

मानव अधिकार अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने बताया कि ‘शिक्षक ने नशे में झंडे को टच किया होगा तो उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। अगर झंडे को टच नहीं किया होगा तो उनपर सिर्फ मद्य निषेध के उल्लंघन की कार्रवाई होगी।’

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही

रामपुर हरी थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि ‘थाने पर झंडोत्तोलन कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि स्कूल में शराब पीकर हेडमास्टर लोगों से बकझक कर रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने हेडमास्टर को थाने ले पहुंची। जिसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई है। हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।’

—————————————–

ये भी पढ़ें

छात्रा से छेड़खानी करते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल:शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा और थाने से छोड़ा, ग्रामीणों ने दो घंटे बंधक बनाकर पीटा

लखीसराय में नाबालिग छात्रा ने एक शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल होने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षक को दो घंटे तक शिक्षक को बंधक बना लिया। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई भी की। ग्रामीणों ने शिक्षक की बाइक भी तोड़ दी। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News