शराब की बोतल पर एक फ्री पर AAP का प्रदर्शन: AAP आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हंगामा कर की नारेबाजी – Ghaziabad News

4
शराब की बोतल पर एक फ्री पर AAP का प्रदर्शन:  AAP आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हंगामा कर की नारेबाजी – Ghaziabad News

शराब की बोतल पर एक फ्री पर AAP का प्रदर्शन: AAP आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हंगामा कर की नारेबाजी – Ghaziabad News

गाजियाबाद में शराब को लेकर नारेबाजी करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री पर भारी छूट के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। आप कार्यकर्ताओं का शराब के प्रोत्साहन के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

.

UP सरकार द्वारा शराब बिक्री पर दिए गए बम्पर ऑफ़र की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी की जनपद इकाई के जिला अध्यक्ष निमित यादव के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।

शराब सेवन का बढ़ावा दे रही सरकार

यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। UP में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं।

यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है। वे बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। जिससे क़ानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है!

आम आदमी पार्टी यह मानती है कि उत्तर प्रदेश के जरूरी और अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेल कर योगी सरकार समाज को असली मुद्दों से भटकाना चाहती है।

शराब के प्रचार प्रसार पर रोक लगे

शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और राज्य सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। हम राज्यपाल महोदया से आग्रह करते हैं कि योगी सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बम्पर ऑफ़र को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।

शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए। एवं शराब के बढ़ते अवैध कारोबार का खात्मा किया जाए। युवाओं और समाज के अन्य वर्गों में शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाए। शराब के दुरुपयोग के कारण हो रही सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

यह रहे मौजूद

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वालो में महासचिव शैलेश कुमार, विजय शर्मा, मुकेश प्रजापति, अधिवक्ता मनोज त्यागी, एस पी सिसौदिया, शिल्पी सचान, पुष्पलता, जया चौधरी, वीणा मुल्तानी, जतिन शर्मा, अनवर सैफी, वसीम खान, स्वतन्त्र यादव, अधिवक्ता इरफान, सोढ़ी सिंह, अधिवक्ता सुमित देशबंधु, मनोज गौड, रिंकू कुमार, रवि सिसोदिया, आदित्य, संजय कुमार रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News