शराबी बेटे ने पिता को किया लहूलुहान, बोतल छीनने पर चाकू से किए कई वार | Alcohol addict Son Killed Father in Lalitpur | Patrika News

123
शराबी बेटे ने पिता को किया लहूलुहान, बोतल छीनने पर चाकू से किए कई वार | Alcohol addict Son Killed Father in Lalitpur | Patrika News


शराबी बेटे ने पिता को किया लहूलुहान, बोतल छीनने पर चाकू से किए कई वार | Alcohol addict Son Killed Father in Lalitpur | Patrika News

आपसी विवाद में मारा चाकू थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करारी पंचोरा निवासी भगवानसिंह पुत्र महाराज सिंह का शनिवार देर शाम आपसी विवाद उसके ही पुत्र पहलवान सिंह से उस समय हो गया था। जब उसका पुत्र पहलवान सिंह शराब के नशे में चूर होकर अपने घर आया और साथ में शराब की बोतल लिए हुए था। पुत्र की हालत को देखकर जब पिता ने उसकी शराब पीने की हरकत पर विरोध जताया और उसकी शराब की बोतल छीनने का प्रयास किया। तब पुत्र आक्रोशित हो उठा। जिसके बाद पिता और पुत्र के बीच काफी तीखी बहस हुई,जिससे आक्रोशित पुत्र ने घर से ही चाकू उठाकर अपने पिता को घर में ही दबोच कर उसे चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया।

यह भी पढ़ें

अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रहीं ललितपुर के सरकारी स्कूल की छात्राएं

आरोपी बेटे की जांच में जुटी पुलिस पिता पुत्र की बहस के दौरान घर में मौजूद अन्य परिजनों ने उसका हस्तक्षेप किया था लेकिन उसने किसी की एक नहीं मानी। जिसके बाद लहूलुहान मरणासन्न हालत में अन्य परिजन भगवान सिंह को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा लेकर आए,जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जब परिजन एंबुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय लेकर आ रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों ने उसे डॉक्टर परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।





Source link